कभी मुंबई के चौल में रहने वाले जैकी के पिता ने भविष्यवाणी की थी कि वह एक्टर बनेंगे हालांकि गरीबी का ऐसा आलम था कि उन्हें पिता की इस बात पर भरोसा नहीं था खैर किस्मत ने करवट ली और फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान बनाई जैकी के करियर की पहली फिल्म स्वामी दादा थी लेकिन उन्हें पहला लीड रोल फिल्म हीरो में मिला था हीरो की शूटिंग शुरू होने के चंद दिनों पहले जैकी का भयानक हादसा हो गया था।
नाक टूट गया था हालांकि एक्टिंग के दम पर वह नए सितारे बनकर उभरे एक फरवरी 1957 को ज्योतिष काकू भाई श्रॉफ के घर बेटे का जन्म हुआ था नाम रखा गया जय किशन काकू भाई श्रॉफ जिन्हें दुनिया ने बाद में जैकी श्रॉफ के नाम से जाना जैकी के एक भाई थे जो उनसे 7 साल बड़े थे काकू भाई श्रॉफ का ताल्लुक एक रईस परिवार से था वो स्टॉक मार्केट के बड़े शेयर होल्डर थे।
हालांकि एक बार बिजनेस में सारा पैसा डूब गया और परिवार सड़क पर आ गया परिवार की रोजी रोटी के लिए उन्होंने ज्योतिष का काम करना जारी रखा कहा जाता था कि उनकी कहीं हर बात सच साबित होती है धीरे-धीरे लोगों के बीच उनकी पॉपुलर भी बढ़ने लगी अनुपम खेर को दिए एक इंटरव्यू में जैकी ने कहा था हमारा परिवार तीन बत्ती चौल में रहता था मैंने गरीबी को करीब से देखा है जिस खोली में हम रहते थे।
वहां चूहे बहुत थे कितनी बार चूहों ने मां और मुझको काटा है कभी-कभार तो सांप भी निकल जाते थे जयकी 7 साल की उम्र में पहली बार स्कूल गए थे दरअसल मां उन्हें स्कूल भेजना ही नहीं चाहती थी उनका मानना था कि स्कूल के बच्चे बेटे को बर्बाद कर देंगे मां की सोच पर पिता को आपत्ति थी आए दिनों दोनों के बीच इस बात पर बहस होती रहती थी हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने जैकी को स्कूल भेजने का फैसला किया।
7 साल के बेटे को वह गोद में उठाकर स्कूल ले जाती थी ताकि उनके पैर गंदे ना हो अनुपम खेर के साथ इंटरव्यू में जैकी ने कहा पढ़ाई ही एक जरिया था जिससे खुद की हालत बदल सकते थे लेकिन कुछ समय बाद पढ़ाई में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं रही एक दिन डरते डरते मैंने यह बात पिता को बताई मुझे डर था कि वह मारेंगे लेकिन इसका उल्टा हुआ उन्होंने कहा कोई बात नहीं वैसे भी तुम एक्टर बनोगे मुझे उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ मैंने कहा कि हम चौल में रहते हैं भला एक्टर कैसे बन पाऊंगा।
खैर उनकी यह बात सच ही हुई जैकी के करियर की फिल्म स्वामी दादा 1982 में आई थी इसमें उन्होंने साइड रोल किया था 1982 में एक्टिंग की करियर शुरुआत करने वाले जयकी अब भी फिल्मों में एक्टिव है 2024 में उन्हें सिंगम अगेन और बेबी जॉन जैसी दो बड़ी फिल्मों में देखा गया आने वाले समय में उन्हें फिल्म बाप में भी देखा जाएगा जैकी श्रॉफ के लाइफ स्टाइल की बात करें तो जैकी श्रॉफ सादा और बैलेंस खाने से खुद को हेल्दी रखते हैं इसी के साथ फिट रहने के लिए वह फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान देते हैं।
जैकी श्रॉफ एक दिन छोड़कर योगा करते हैं जिस दिन योग नहीं हो पाता उनसे उस दिन नॉर्मल एक्सरसाइज और स्विमिंग करते हैं एक्टर के फार्म हाउस में स्विमिंग पूल के साथ ही जिम भी है इस तरह से एक सिंपल लाइफस्टाइल के जरिए जैकी श्रॉफ खुद को हेल्दी और फिट रखते हैं मुंबई से 2 घंटे की दूरी पर खंडाला में जैकी श्रॉफ का एक घर है जैकी श्रॉफ ज्यादातर समय अकेले अपने फार्म हाउस में बिताते हैं वहां वो ऑर्गेनिक खेती करते हैं और जब भी मुमकिन हो तो वह इन्हीं सब्जियों से बना खाना खाते हैं चूल्हे पर खाना बनाना ज्यादा तेल मसाले का इस्तेमाल किए वह अक्सर सादा खाना ही खाना पसंद करते हैं तो यह था जैकी श्रॉफ का जीवन जिसने चौल से बंगले में जैकी श्रॉफ को लाया।