देश के सबसे रईस लोगों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपना आलीशान घर बेच दिया है. बता दे कि ईशा अंबानी ने प्रेगनेंसी के दौरान अपना ज्यातर समय इसी घर में बिताया था. ईशा अंबानी का ये घर अमेरिका के लॉस एंजेल्स के पॉश इलाके बेवर्ली हिल्स में स्थित है. उन्होंने ये घर 500 करोड़ रुपये में बेचा है. इस घर में ईशा और उनकी मां नीता अंबानी भी साथ रही है.

ईशा अंबानी के इस घर में 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, इंडोर पिकलबॉल कोर्ट, जिम, सैलून, स्पा, 155फीट का पूल और कई अन्य आधुनिक सुविधाएं हैं.

5.2 एकड़ में बने ईशा अंबानी के इस घर को मसहूर फिल्म अभिनेता जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने खरीदा है. जेनिफर लोपेज के इस डील के बाद ये घर लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस घर में सभी लग्जरी सुविधांए है. इस के बाहर एंटरटेनमेंट पवेलियन, किचन और लॉन भी बना हुआ है.
