ईशा देओल का पिता धर्मेंद्र पर फूटा गुस्सा.. धर्मेंद को बताया” पिछड़ी सोचका बाप।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देवल एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है उन्होंने अपनी शादी टूटने और अपने पिता धर्मेंद्र को लेकर कई बड़े राज खोले हैं ईशा देवल पर जहां फैंस दया दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

धर्मेंद्र को लेकर ईशा देवल ने बताया कि उनके पिता बचपन में उनके साथ किस तरह से रहते थे कैसा व्यवहार करते थे उनकी बातों को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पिता धर्मेंद्र को इशारे में पिछड़ सोच का पिता तक बता दिया जिसकी वजह से वह अब ट्रोल हो रही हैं ईशा देओल ने हॉटर फ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है उन्होंने बताया मेरे पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं वो मेरी शादी 18 साल की उम्र में ही कर देना चाहते थे।

वह एक पंजाबी परिवार से थे और उन्होंने वहां यही सब देखा था वह एक ऐसे माहौल का हिस्सा थे जहां लड़कियों की जल्दी शादी कर दी जाती है इसीलिए उनका नजरिया भी गलत नहीं था लेकिन मेरी परवरिश अलग थी मैं अपनी मां हेमा मालिनी को देखते हुए बड़ी हुई थी और उनके करियर से काफी प्रेरित थी मैं भी मां की तरह अपना नाम फिल्मों में बनाना चाहती थी।

लेकिन मुझे फिल्मों में आने के लिए मेरे पिता को मनाने में टाइम लगा मैं जानती थी कि मुझे कुछ बनना है लेकिन कुछ समय लगा पापा को मनाने में यह आसान नहीं था लेकिन अब अलग स्टोरी है ईशा देल ने आगे कहा मेरा परिवार और परिवार से अलग था हम दोनों बहने एक स्ट्रिक्ट माहौल में रही हैं मेरी नानी हमें हम छोटी ड्रेस पहनने नहीं देती थी हमें स्पेगेटी टॉप और छोटे स्कर्ट्स पहनने भी नहीं मिलती थी।

हमें देर रात बाहर नहीं जाने दिया जाता था कई बार में झूठ बोलकर लेट नाइट बाहर जाती इन सभी में हमारी मां ने हमारा साथ दिया उन्होंने दुनिया कैसी है यह समझाया अब ऐसे में ईशा देओल के बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

Leave a Comment