अब एक हैरान करने वाली खबर एक एक्ट्रेस को तीन अधिकारी 40 दिनों के में रखते हैं झूठा मुकदमा दर्ज करते हैं आंध्र प्रदेश के हेड खुद एक्टर कादंबरी की गिरफ्तारी का निर्देश देते हैं बिना एफआईआर दर्ज की अब सोच जरा कि एक्ट्रेस को यह सब इसलिए झेलना पड़ा उन्होंने एक अधिकारी के खिलाफ की गई शिकायत वापस नहीं ली पूरा मामला क्या है और तीनों अधिकारियों का क्या हुआ है।
इस रिपोर्ट पर जरा देखिए नाम कादंबरी जेठवानी प्रोफेशन एक्टर कादंबरी साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं कन्नड़ मलयालम तेलुगु के अलावा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स और फैन हैं एक्टर बनने से पहले कादंबरी डॉक्टर भी रह चुकी हैं मगर अब कादंबरी ने तीन आईपीएस अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं कादंबरी का आरोप है कि उन्होंने पहले तो उनको डराया फिर झूठा केस बनाकर गिरफ्तार किया और 40 दिनों तक में रखा कादंबरी ने इस मामले को लेकर कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने बीएमसी के टॉप ऑफिसर के मामला दर्ज कराया था जिसको वापस लेने के लिए तीनों अधिकारियों ने दबाव बनाया और केस वापस ना लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
जब उनकी के बाद भी कादंबरी ने शिकायत वापस नहीं ली तो उनकी मुसीबतें और बढ़ गई वाईएसआर कांग्रेस के एक नेता ने कादंबरी पर धोखा धड़ी का आरोप लगाया आंध पुलिस के इंटेलिजेंस हेड ने दो अधिकारियों को कादंबरी को अरेस्ट करने का निर्देश दिया लेकिन जब कादंबरी को अरेस्ट किया गया।
तब तक उनके ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं था सोचिए जिनके भरोसे सिस्टम चल रहा है उनका यह हाल है किसी को भी फर्जी केस में फंसा देना अरेस्ट कर लेना करप्ट अधिकारियों के लिए खेल है कादंबरी ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसमें अब आम सरकार ने एक्शन लिया है और तीन आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
जिनमें पूर्व इंटेलिजेंस हेड पी सीताराम जो डीजी रैंक के अधिकारी हैं विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस कमिश्नर कांति राणा टाटा जो आईजी रैंक के अधिकारी हैं और वर्तमान में विजयवाड़ा के एसपी विशाल गुन्नी को सस्पेंड कर दिया गया इन करप्ट अफसरों की करतूत देखिए पहले तो एक्ट्रेस की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया और उस के दो दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई मतलब नियम कानूनों को ताक पर रखकर कुछ भी किया गया वो भी सिर्फ इसलिए कि एक एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत वापस नहीं ली।
इसलिए उसको फर्जी केस में फंसा दिया और बिना एफआईआर अरेस्ट भी किया हालांकि एक्ट्रेस ने शिकायत की तो सरकार एक्शन में आई अब सोचिए कि यही कोई आम आदमी होता तो जिंदगी भर कचहरी का चक्कर लगाता ही रह जाता फिलहाल अधिकारियों पर कारवाई हो तो गई है लेकिन सिस्टम में शामिल लोगों का ऐसा रवैया जनता के भरोसे पर बड़ा धब्बा है।