स्टार सुनील शेट्टी सफल एक्टर ही नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन भी हैं. उनके कई बिजनेस हैं जिनसे वो करोड़ों की कमाई करते हैं. एक्टर ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी अपने-अपने फिल्ड में कामयाब हैं वहीं, उनके दामाद क्रिकेटर केएल राहुल lभी किसी से कमाई में कम नहीं हैं. इस समय पूरी दुनियाभर में लोगों के बीच आईपीएल का क्रेज देखने को मिल रहा है. सऊदी अरब में खिलाड़ियों की बोली लगना शुरू हो गई है. राहुल पिछले साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स में थे, लेकिन इस बार वह दूसरी टीम के साथ खेलते नजर आने वाले हैं.
केएल राहुल के लिए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर और आरसीबी के बीच लड़ाई देखने को मिली थी. दोनों ही टीम लगातार राहुल की बोली बढ़ाती चली गईं, पहले 11 फिर 12 और आखिर में राहुल को दिल्ली ने खरीदा. दिल्ली कैपिटल्सने राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. बता दें, केएल राहुल साल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं, उन्हें लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 2023 में 17 करोड़ में रीटेन किया था. साल 2022 में भी राहुल की आईपीएल सैलरी 17 करोड़ थी वहीं साल 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब से उन्हें 11 करोड़ मिलते थे.इसके अलावा राहुल को बीसीसीआई से सालाना सैलरी 5 करोड़ मिलती है.
बता दें, केएल राहुल बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं, उनके पास 5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन स्पाइडर गाड़ी है. इसके अलावा उनकी कारों की लिस्ट में त 2 करोड़ की ऑडी R8 भी है. KL राहुल की कमाई की बात करें तो वो आईपीएल से ही अब तक 82 करोड़ रुपए कमा चुके हैं. वहीं अब उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. वहीं, केएल राहुल ने साल 2023 में अथिया शेट्टी से शादी की थी. वहीं, अब ये कपल साल 2025 में पैरेंट्स बनने वाले हैं.