बॉलीवुड के इन सेलेब्स के पास नहीं है भारत की नागरिकता।

आम आदमी के साथ-साथ बॉलीवु़ड सेलेब्स भी बड़े ही छाव से वोटिंग डालने के लिए जाते है.महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव चल रहे है. अब तक अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, सुनिल शेट्टी , कबीर खान, जॉन अब्राहम और रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया समेत कई सेलेब्स वोट डालने के लिए पहुंच चुके है. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी है. जो कि मुंबई में रहकर भी वोट नहीं डाल सकते है. आइए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते है.

पहले नंबर पर आलिया भट्ट आती है. जो कि मुंबई में होकर भी वोट नहीं डाल सकती है. दरअसल, उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. एक्ट्रेस अपने पास ब्रिटिश सिटिजनशिप रखती हैं. उनकी मां सोनी रजधान से ही उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिली है.

कैटरीना कैफ भी वोटिंग नहीं डाल सकती हैं. दरअसल, एक्ट्रेस एक ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन भारत से उन्हें पहचान मिली है. एक्ट्रेस का जन्म हांगकांग में हुआ था और उनके पिता एक कश्मीरी बिजनेसमैन और इंग्लिश एडवोकेट थे. हालांकि, बाद में लंदन चली गई थीं और फिर करियर बनाने के लिए भारत वापस आईं.

तीसरे नंबर पर जैकलीन फर्नांडिस आती है. एक्ट्रेस श्रीलंकन ब्यूटी हैं और उनके पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है. उनके पिता श्रीलंका से थे और मां मलेशिया से ताल्लुख रखती हैं जबकि अभिनेत्री भारत में रहती हैं लेकिन अब तक उनके पास यहां की नागरिकता नहीं है.

चौथे नंबर पर एक्टर इमरान खान आते है. जो कि आमिर खान के भांजे है. एक्टर का जन्म अमेरिका के एक शहर में हुआ था. उनके पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है. हालांकि, अपने पेरेंट्स के तलाक के बाद वे भारत आ गए थे और तब से यहीं बस गए लेकिन अभी तक वे इंडियन सिटिजन नहीं बन सके.

सनी लियोनी भी वोट नहीं डाल सकती है. उनके पास कनाडियन- अमेरिकन सिटिजनशिप है. उनका जन्म कनाडा में हुआ था और वे अमेरिका की नागरिकता रखती हैं. लिहाजा वे भारत में रहने के बावजूद भी यहां की नागरिकता नहीं रखतीं.

नोरा फतेही के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है. दरअसल, एक्ट्रेस एक कनाडियन- मोरक्कन बैकग्राउंड से आती हैं. अभिनेत्री का पालन- पोषण कनाडा में मोरक्कन पेरेंट्स के यहां हुआ था. लेकिन अभिनेत्री को पहचान भारत में मिली और वे हमारे देश से उतना ही प्यार करती हैं जितना कि हम भारतवासी. हालांकि, भारतीय नागरिकता न होने के कारण वे यहां के चुनावों में वोट नहीं डाल सकतीं.

Leave a Comment