पति की इस गंदी आदत से परेशान पत्नी ने 1 महीने में ही मांगा तलाक।

पति-पत्नी के बीच आपने झगड़े तो बहुत देखे होंगे शादी के बाद अक्सर सुनते हैं कि पति पत्नी से परेशान है या पत्नी पति से कई बार बात तलाक तक भी आ जाती है लेकिन हमारे देश में तलाक को लेकर भी कई बार इतनी अजीब वजह सामने आती है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है यह मामला भी कुछ ऐसा ही है हुआ यूं कि एक नव विवाहिता ने शादी के सिर्फ 40 दिन बाद ही तलाक की मांग कर दी और वजह बताई पति की एक ऐसी आदत जिसने पत्नी का जीना मुश्किल कर दिया है।

पत्नी का कहना है कि उसका पति हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाता है बाकी दिन गंगाजल छिड़क कर खुद को पूरी तरह शुद्ध मान लेता है यह कहानी है उत्तर प्रदेश के आगरा के एक कपल की अब जरा सोचिए नई नवेली दुल्हन सपनों को संजोए सजधज करर ससुराल पहुंचे और पता चले कि पति तो पिछले एक हफ्ते से नहाया ही नहीं है और पूछने पर पति गंगाजल शुद्धि महात्म का ज्ञान दे दे तो क्या होगा आगरा की इस दुल्हन को भी कुछ समझ नहीं आया कि यह उसके पति का कोई धार्मिक अनुष्ठान है या फिर पानी बचाओ अभियान शुरुआत में तो पत्नी ने सोचा कि शायद यह सब सिर्फ कुछ दिन की ही बात होगी क्योंकि पति पेशे से कथावाचक है और पूजा पाठ का काम करता है।

लेकिन जब यह सिलसिला लगातार चार पांच हफ्ते तक चला और एक महीने में पति सिर्फ चार बार नहाया तो पत्नी से रहा नहीं गया और और वो पति से भिड़ गई और झगड़े शुरू हो गए पत्नी ने नहाने को लेकर टोकना शुरू कर दिया तो पति ने भी पत्नी के सोमवार के व्रत करने पर आपत्ति जता दी पति का कहना है कि सोमवार को उसके पिता की हुई थी इसलिए इस दिन व्रत करना उचित नहीं है अब तो एक दिन बिताना भी मुश्किल हो गया।

ऐसे में पत्नी ने थाने में शिकायत कर डाली और शादी के 40 दिन बाद ही पति से तलाक मांग लिया अब भला पुलिस इस मामले में क्या करती तो उसने भी मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया मामला जब परामर्श केंद्र पहुंचा तो दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया पत्नी ने शिकायत की कि पति की ना नहाने की आदत की वजह से बदबू आती है उसे बीमारियों का खतरा है पति से जब सवाल पूछा गया तो भाई साहब ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया कि ऐसा नहीं है मैं तो लगभग हर चौथे या पांचवें दिन नहा लेता हूं वहां पर भी इस बात को लेकर दोनों में नोक झोक होने लगी ।

हालांकि बड़ी बहस और काउंसलिंग के बाद पति ने वादा किया कि अब से वह रोज नहाया करेगा हालांकि पत्नी अब भी नाराज है और पति का घर छोड़कर अपने माइके चली गई है परामर्श केंद्र ने दोनों को आपसी समझौता करने का थोड़ा वक्त दिया है लेकिन सवाल यह है कि वक्त के साथ यह विवाद खत्म होगा या तलाक होकर रहेगा।

Leave a Comment