सिंगर हनी सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन।

सिंगर हनी सिंह के होने वाले कंसर्ट से पहले बिना नाम टिकट बेचने को लेकर मुंबई साबर ने सक्ति दिखाई साथ ही टिकट एजेंसी का कारण बताओ नोटिस भी भेजा जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है रैपर हरी सिंह के आयोजन को लेकर ने टिकट एजेंसी के को कारण बताओ नोटिस भेजा इसमें कंसर्ट के लिए बिना नाम लिखे टिकट बेचने का आरोप भी लगाया।

टिकट की कला बस जारी को लेकर ने टिकट एजेंसियों को आगाह किया था हाल ही में गायक हनीत सिंह के आगामी कंसर्ट को लेकर जम टिकटिंग प्लेटफार्म से फिर से बिना नाम लिखे टिकट बेचे गए जिसके कारण मुंबई के प्रमुख यशस्वी जयसवाल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा और उसका जवाब भी मांगा।

बता दें कि भारत के दौरे के दौरान कंसर्ट के लिए टिकटों की कालाबाजारी होने की घटना सामने आई बिना नाम लिखे टिकट बेचने के कारण लोगों ने थोक में टिकटों को खरीद करर उसे दोबारा ज्यादा पैसों में बेचा था इस विवाद को लेकर मुंबई सेल ने सक्ति दिखाई और टिकट प्लेटफार्म बुक माय शो और जमेटो के बड़े-बड़े इवेंट्स में टिकट को खरीदकर नाम प्रिंट करवाने पर बेचने की हिदायत भी दी ने।

Leave a Comment