जहां-जहां मां वहां वहां आराध्या फिर बेटी के कारण ट्रोल हुई ऐश्वर्या अवार्ड शो में हर वक्त मां से चिपकी रही आराध्या बार-बार मां ऐश्वर्या का हाथ पकड़ती दिखी ऐश्वर्या राय को हमेशा ही एक पजेसिव मदर का टैग मिला चाहे वह एयरपोर्ट हो वेडिंग फंक्शन हो या फिर कोई और इवेंट ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी का हाथ पकड़े रहती हैं।
लेकिन इस बार दुबई में हुए सीमा अवार्ड्स में उल्टा दिखा इवेंट में आराध्या लगातार अपनी मम्मी का हाथ पकड़े दिखी एक बार भी वो अपनी मम्मी को छोड़ नहीं रही थी जिसके बाद से लोगों ने इसे लेकर कमेंट बाजी की और कहा हमेशा इतना चिपकने की जरूरत नहीं होती इस अवार्ड शो में देखा गया कि आराध्या एक पल भी अपनी मां के बगैर नहीं रह पा रही थी ऐश्वर्या जब अवार्ड लेकर नीचे आई तब भी वह दौड़कर अपनी मां के गले लगी उस दौरान वो अपनी मां की तस्वीरें भी खींचती दिखी।
मां ऐश्वर्या को अवार्ड मिला तो उसके बाद वोह तालियां बजाती भी दिखी जब-जब उनकी मां उनके साथ बैठी आराध्या अपनी मां का हाथ पकड़े रही ऐसे लग रहा था कहीं उनकी मां उन्हें छोड़कर ना चली जाए आराध्या का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद लोगों ने भी तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए एक यूजर ने लिखा यह इतना चिपकू चिपकू होने की जरूरत नहीं एक और नेटीजन का कमेंट आया यह स्कूल नहीं जाती क्या इसी बीच एक और शख्स ने लिखा।
आराध्या को कभी भी अन्य दोस्तों के साथ नहीं देखा वह हमेशा अपनी मां के साथ सभी एक्स वाई जड कार्यक्रमों में देखी जाती है क्या उसकी अपनी लाइफ नहीं है पढ़ने के लिए कोई स्कूल नहीं है यह बात सच है कि ऐश्वर्या कहीं भी जाए चाहे वह किसी फिल्म की शूटिंग हो या कान फिल्म फेस्टिवल आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ ही रहती है जाहिर है इससे आराध्या के स्कूल का भी नुकसान होता ही होगा यह बात अलग है कि वह यह कहे कि वह अपनी पढ़ाई अपनी मां के साथ कर लेती हैं।
लेकिन हमेशा उनको देखा गया है कि वह अपने मां के शूटिंग प्लेस हो या फिर अवार्ड शो हो या फिर कोई फैशन शो हो वहां आराध्या अपनी मां के साथ रहती हैं ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या के बगैर आराध्या रह ही नहीं पाती वहीं इस इवेंट की बात करें तो ऐश्वर्या का लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा था मां बेटी दोनों ही मेटलिक कलर के ड्रेस में खूबसूरत लग रही थी आराध्या को देखकर तो लग ही नहीं रहा था कि वह सिर्फ 13 साल की बच्ची है उन्हें देखकर लग रहा था कि वह एक यंग खूबसूरत हसीना हो।
लेकिन इन सबके बीच भी सबसे ज्यादा ध्यान लोगों का इस बात पे गया कि कैसे आराध्या अपनी मां से इतनी चिपक रही हैं यह देखा गया है कि कभी भी उन्हें अपने पापा या फिर बच्चन परिवार के दूसरे सदस्यों से इतना घुलती मिलते नहीं देखा गया है शायद यही वजह है कि 50 साल की ऐश्वर्या पर हमेशा ओवर पजेसिव मम्मी का टैग लगा रहा वह हमेशा अपनी बेटी आराध्या का का हाथ पकड़ कर ऐसे चलती है कि कहीं कोई छीन कर ना ले जाए पपराजी के सामने बेटी पर प्यार उड़ने में भी पीछे नहीं रहती आपको बता दें कि जब से ऐश्वर्या मां बनी उनकी लाइफ में आराध्या आई ना तो ऐश्वर्या ने अपने लुक पर ध्यान दिया और ना ही करियर में उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा खास है।
उनकी बेटी आराध्या आपको बता दें यह बात उन्होंने बहुत पहले ही कह दी थी जब वोह 23 साल की थी कि जब वह मां बनेंगी तो वो अपने करियर को और बाकी सभी चीजों को साइड कर देंगी और वह सिर्फ अपनी बेटी पर ध्यान देंगी और आज ऐश्वर्या को कुछ ऐसा ही करते देखा जाता है वह एक पल भी अपनी बेटी को अकेला नहीं छोड़ती कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या अनंत और राधिका की शादी में पहुंची थी दोनों दिन वह बच्चन फैमिली से अलग अपनी बेटी आराध्या के साथ वहां गई थी और वहां उन्होंने साफ जता दिया था कि बच्चन फैमिली से ऐश्वर्या और आराध्या अलग हो चुकी हैं और इस दौरान वह पपराजी के सामने आराध्या पर खूब प्यार उड़ती दिखी थी।
हालांकि कुछ दिन पहले पले ही स्कूल के बाद आराध्या अपनी मां संग जलसा पहुंची थी करीब सात आठ महीने बाद ऐश्वर्या को उनके ससुराल जलसा में देखा गया था बताया जाता है कि ऐश्वर्या अब अपनी मां के साथ रहती हैं उन्होंने अपना ससुराल जलसा एक साल पहले ही छोड़ दिया था और उनके सास ससुर के साथ इन दिनों बहुत अच्छी रिश्ते नहीं है।