क्या रुबीना दिलक भी सना खान की तरह शोबिज की दुनिया छोड़कर अपने धर्म की तरफ वापस चली जाएंगी हाल ही में दोनों अपने-अपने धर्म के लिए काफी इमोशनल होती हुई नजर आई दोनों को एक बहुत बड़ा रियलाइक्स काफी वायरल हुआ जिसमें सना खान ने बड़े-बड़े खुलासे किए इसके अलावा दोनों एक्ट्रेसेस काफी इमोशनल नजर आई दोनों को कहीं ना कहीं पछतावा है ।
एक वक्त था जब इंडस्ट्री की काफी बोल्ड एक्ट्रेसेस में में एक मानी जाती थी सना खान 4 साल पहले उन्होंने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में और टीवी शोज किए इसके अलावा उन्होंने कई टीवी ऐड्स में भी काम किया हाल ही में सना खान टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिले के पोडकास्ट किसी ने बताया नहीं कि नए सीजन में नजर आई जहां उन्होंने अपने बच्चे पति और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले पर खुलकर बात की इस बातचीत के दौरान सना काफी इमोशनल भी नजर आई।
इसका वीडियो खुद रुबीना दिलक ने शेयर किया है बातचीत के दौरान रुबीना ने सना से पूछा आपने अपने धर्म को कब अपनाने का फैसला किया इस पर सना ने बताया कि उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त आया जब उन्होंने खुद से सवाल करना शुरू किया कि वह खुश क्यों नहीं है उन्होंने कहा कि कब फुल स्लीव से बैकलेस आउटफिट्स तक का सफर तय किया उन्हें खुद भी पता नहीं चला सना ने यह भी कहा कि ने उन्हें एक औरत के तौर पर कब बेपर्दा कर दिया इसका एहसास भी उन्हें नहीं हुआ उन्हें लगता है कि वह खुद को कहीं खो चुकी हैं इसी बीच सना ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया।
जब वह एक सिंपल लड़की बनकर स्कूल जाया करती थी इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस रोने लगती हैं और रूबीना दिलक क्या कहती हैं इसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे रूबीना दिलक कहती हैं कि मैं भी अपने रिलीजन अपने कल्चर को अब समझ रही हूं मुझे ये सब चीजें अब समझ आ रही हैं रुबीना और सना का वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन भी दी हैं एक यूजर ने लिखा अल्लाह हिदायत दे किसी को तो सना खान जैसी ही दे वहीं यूजर ने लिखा 100 चूहे खाके बिल्ली हजज को चली मकरीज ने लिखा नाटक नौटंकी अभी तक चल रही है।