सांवले रंग की वजह से इस एक्ट्रेस ने खो दिए कई प्रोजेक्ट फिर भी है सबसे लोकप्रिय।

ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में कई बार स्टार्स को रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ता है. जिनसे कई लोग हार मान लेते हैं, तो कुछ मजबूती से इनका सामना करते हैं. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस की बात करेंगी. जिनको कभी उनके लुक्स की वजह से एक बड़ी फिल्म से आउट कर दिया गया था. ये हसीना टीवी की दुनिया का एक पॉपुलर चेहरा है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेस हिना खान की. जो इन दिनों ब्रेस्ट पर हैं. हालांकि इस मुश्किल वक्त में भी वो मजबूती से सारे दर्द झेल रही हैं.वहीं एक बार ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि, कई बार हम किसी प्रोजेक्ट को करने के लिए काफी एक्साइटिड होते हैं, लेकिन चाहकर भी उसमें काम नहीं कर पाते.

हिना ने कहा था कि, ‘मैं प्रोजेक्ट का नाम नहीं लूंगी, लेकिन मुझे याद है कि मैंने वो प्रोजेक्ट सिर्फ इसलिए खो दिया था, क्योंकि मैं कश्मीरी लड़की जैसी नहीं दिखती थी.’एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘मैं असल में कश्मीर की ही रहने वाली हूं, वहां की भाषा भी बोल सकती हूं. फिर मुझे उस प्रोजेक्ट में नहीं लिया गया.’हिना ने आगे खुलासा किया था कि, ‘मुझे सिर्फ इसलिए कास्ट नहीं किया गया क्योंकि मेरा रंग सांवला है और मैं कश्मीरी लड़कियों की तरह बहुत ज्यादा गोरी नहीं हूं. इस रिजेक्शन का मुझे बहुत बुरा भी लगा था.’

बता दें कि हिना खान ने अपना एक्टिंग करियर साल 2009 में शुरू किया था. वो पहली बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आई थी. शो में उन्होंने अक्षरा नाम की लड़की का किरदार निभाया था. आज भी एक्ट्रेस को फैंस उसी नाम से बुलाते हैं.

Leave a Comment