सिद्धि विनायक के दर पर हिना खान विघ्न हरता से अपने विघ्न हरने की मांगी दुआ माथे पर टीका लगाकर लिया बप्पा का नाम तो धर्म के नाम पर लोगों ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल टीवी की संस्कारी बहू हिना खान बीते छ महीनों से स्टेज थ के से जंग लड़ रही हैं भले ही इस मुश्किल भरे वक्त का सामना शेर खान पूरी हिम्मत के साथ कर रही हूं लेकिन हिना भी हर आम इंसान की तरह अपने इस टफ फेज में बीच-बीच में टूटती हुई नजर आती हैं।
जहां हाल ही में हिना ने एक शो में इस बात का खुलासा किया था कि अपने कैंसर की मनहूस खबर उन्हें अपनी बॉयफ्रेंड और राइटर रॉकी जैसवाल से मिली थी तो अब हिना अपने फ्री होने की दुआ मांगने मुंबई के सिद्ध विनायक मंदिर में पहुंची हैं जहां उन्होंने पप्पा के दर पर हाजिरी लगाई है और माथे पर टीका लगाकर वह गणेश भगवान से अपने ठीक होने की दुआ मांगती हुई भी दिखाई दी हैं लेकिन मंदिर में दर्शन करने को लेकर हीना सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही हैं आखि नेटजंस के खेमे ने उन्हें धर्म के नाम पर ताने जो मारे हैं।
दरअसल हिना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें वह ब्लू कलर के खूबसूरत इंडियन आउटफिट में दिखाई दी हैं बालों की विग लगाए और मेकअप कर टीवी की अक्षरा को सिद्धि विनायक के बाहर स्पॉट किया गया था लोड़ी की शाम ही एक्ट्रेस बप्पा के दर्शन करने उनके दर पर पहुंची थी तो इस मौके पर मंदिर के बाहर खड़े पपराजी को उन्होंने स्माइल कर करते हुए पोस्ट भी दिए थे हिना के साथ इस दौरान बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और उनके कुछ जानने वाले लोगों को भी देखा गया यहां हिना माथे पर केसरी टीका और गले में पीला पटका लिए हुए भी नजर आई बप्पा का नाम लेते हुए हिना ने हाथ में प्रसाद भी पकड़ा हुआ था तो खुद हिना ने भी अपने सिद्ध विनायक दर्शन की कुछ तस्वीरें इं के स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट की है जहां वह अपने दोस्तों से लेकर एक छोटे से बच्चे के साथ फोटो खिंचवाते हुई दिखाई दी।
पापा के दर्शन कर और उनसे अपने कैंसर को ठीक करने की अर्जी लगाकर हीना तो खूब खुश दिखाई दी लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें इसी की चलते आड़े हाथों ले लिया है और धर्म का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर डाला है हिना के मंदिर दर्शन की फोटोस देख एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है मुझे समझ नहीं आ रहा पिछले साल इन्होंने उमरा किया अब यह दूसरे धर्म को फॉलो क्यों कर रही हैं तो एक और शख्स का कमेंट आया तुम्हें अल्लाह कभी नहीं बख्शे।
तो एक और ने कहा हीना डर कर र हो तो एक ने सवाल करते हुए लिखा है यह मंदिर क्यों जा रही हैं जहां लोग लगातार हिना को मजहब का नाम लेकर बातें सुना रहे हैं तो वहीं बात हीना की की जाए तो हीना खान स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं एक्ट्रेस ने पिछले साल जून में अपने कैंसर की खबर शेयर की थी तभी से वह अपनी हेल्थ के बारे में के प्रमोशन में जुटी हुई हैं इसमें उनके साथ चंकी पांज राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य नजर आने वाले हैं 16 जनवरी को यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म एपिकॉन पर स्ट्रीम होगी इसमें एक्ट्रेस के किरदार का नाम लक्ष्मी है फैंस भी उन्हें कमबैक करते हुए देखने के लिए खूब एक्साइटेड हैl