हिना खान के लिए बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा फैसला,नही बढ़ने देंगे बाल।

हिना खान का साथ दे रहे हैं रॉकी गर्लफ्रेंड के लिए मुंढवा लिया अपना सिर मसाज से लेकर दबाते दिखे हीना के पैर परफेक्ट साथी का रोल निभा रहे हैं रॉकी जी हां अपनी गर्लफ्रेंड और लेडी लव के लिए पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले रॉकी जैसवाल रियल हीरो बनकर सामने आए हैं आखिर एक और जहां टीवी की संस्कारी बहू हिना खान बीते आधे साल से ज्यादा वक्त से बीमारी से जंग लड़ रही हैं और इस जर्नी में हीना रोजाना एक नया चैलेंज फेस भी कर रही हैं यूं तो शेर खान की तरह हीना इस लड़ाई को कर रही हैं लेकिन इस टफ में उनकी हिम्मत रोजाना टूट भी रही है।

तो इस फेज में एक्ट्रेस का पल-पल साथ दे रहे हैं उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल तभी तो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड का कंधे से कंधे मिलाकर साथ देने के लिए रॉकी ने भी अपना सिर तक मुंडवा लिया और इस बात का खुलासा भी खुद रॉकी ने नहीं बल्कि कैंसर पेशेंट हीना खान ने ही किया है यूं तो ना हीना का जन्मदिन है और ना ही रॉकी का लेकिन फिर भी देर रात ही एक्ट्रेस ने अपने फोटो और वीडियो को हिना ने इस पोस्ट में शेयर किया जिसमें उन्होंने रॉकी के सिर मुंडवाने गोद में सुलाने बॉयफ्रेंड द्वारा उनके पैर की मालिश करने गिटार बजाकर एंटरटेनमेंट करने बीमारी में उनका खाने का ख्याल रखने जूते पहनाने और यहां तक कि खाना खिलाने तक की झलक को दिखाया है।

हिना ने इसके साथ ही एक बेहद लॉन्ग कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने दिल के जज्बातों को जमाने के आगे रख दिया है सबसे बेस्ट इंसान जिसे मैं जानती हूं जिसने खुद का सिर मुंडवा लिया मेरे लिए और तभी बाल भरने दिए जब मेरे भरने शुरू हुए यह इंसान मेरी आत्मा का ख्याल रखता है वो इंसान जो कहता है कि तुम मुझे मिल गई छोड़ने की हजारों वजह हैं पर वह मेरे साथ खड़ा रहता है.

इस सेल्फलेस इंसान जिसे बस थामना आता है हम दोनों एक दूसरे के साथ रहे हैं हर सिचुएशन में एक लाइफ हमने साथ में जी है साथ खड़े होकर एक दूसरे का अच्छा समय देखने से लेकर पैंमिकन बुरी हेल्थ का सामना भी किया हम दोनों ने अपने-अपने पिता को खोया साथ में खूब रोए और संभले मुझे याद है कि रोकी को कोरोना नहीं हुआ था लेकिन वह मेरे साथ रहा दिन में तीन मास्क पहनता था सिर्फ मेरा ध्यान रखने के लिए यह है।

वह खास तौर से मेरे के समय में रॉकी ने सब कुछ मेरा ध्यान रखने के लिए छोड़ दिया इस खबर को देने वाले दिन से पैड स्कैन से पहले सेकंड्स गिनने तक डॉक्टर से मिलने से पहले सवालों की लिस्ट बनाना मुझे बताता था कि मैं सही रास्ते पर जा रही हूं कीमो शुरू होने से लेकर अब मेरे रेडिएशंस के टाइम तक व मेरी लाइट रहा है मुझे साफ करने से लेकर मुझे तैयार करने तक उसने सब कुछ किया है.

यह जर्नी खास तौर से पिछले दो महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मैंने यह समझा है कि रो आप सबसे बेस्ट चीज हो जो मेरे साथ हुई है दिल से शुक्रिया सॉरी अगर मैंने आपको कभी भी हर्ट किया हो हम दोनों साथ में हंसे रोए एक दूसरे के आंसू पोछे इस मुश्किल समय में आप भगवान का असली आशीर्वाद हो मेरे सारे डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ कहते थे और आज मैं भी बोलती हूं ऐसा लड़का हर लड़की को मिले रॉकी क्या हो तुम आपको।

Leave a Comment