लोकसभा चुनाव 2024 के बाद तीन राज्यों के चुनाव सर पर हैं जिनमें है हरियाणा जम्मूकश्मीर और झारखंड पहले यहां पर चुनाव आपके 1 अक्टूबर को होने थे लेकिन अब चुनाव आयोग ने इनकी तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है।
जिसमें लगभग अब एक महीने का समय बाकी है लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव पर चर्चा वह खास प्रोग्राम जिसको आप दर्शकों का भरपूर प्यार मिला उसको लेकर हम फिर से हाजिर हैं दर्शकों जिसमें हम आपको पिछले बार लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर छोटी से बड़ी अपडेट देते आए हैं लेकिन इस बार इन तीन राज्यों से जुड़ी हर छोटी से बड़ी चुनाव की हलचल हम आपको देने जा रहे हैं आज का यह वीडियो मुख्य रूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ होने वाला है और विभिन्न चार आपके प्री पोल के आधार पर हम आपको इस वीडियो में बताएंगे कि इस बार हरियाणा में किसकी सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है और कौन सी पार्टी आपके आगे चल रही है।
तो चलिए बात करते हैं सबसे पहले आपको बताते हैं लोक पोल का एक सर्वे जिसने आपके बीजेपी की नींदे उड़ा दी हैं लोक पोल के एक सर्वे ने बताया है कि इस बार कांग्रेस पार्टी बीजेपी का सूपड़ा साफ करने जा रही है हरियाणा में और बेहद ही अधिक सीटें इस बार कांग्रेस को जीतते हुए दिखाई देगी।
आपको लोक पोल के सर्वे के आधार पर दर्शकों इस बार कांग्रेस 58 से 55 सीटें जीत सकती है अगर वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो इस बार 46 से लेकर 48 प्र वोट आपके कांग्रेस को मिलने जा रहा है वहीं अगर बीजेपी की बात की जाए दर्श तो लोक पोल के प्री पोल के आधार पर 20 से 29 सीटें बीजेपी के खाते में जा सकती हैं वहीं अगर अदर की बात करें तो तीन से पांच सीटें इस बार अदर के खाते में जा सकती हैं जिसमें आपके आम आदमी पार्टी आ गई है जेजेपी आ गया है और आईएनएलडी आ गया है तो यह था लोक पोल का सर्वे इस वीडियो में हम आपको दो सर्वे ऐसे ही मुख्य एजेंट के बताने वाले हैं उसके बाद हम आपको लोकल पत्रकारों के भी सर्वे बताएंगे जिसके आधार पर आपको यह साफ हो जाएगा कि इस बार हरियाणा में किसकी सरकार बन सकती है चलिए दूसरे प्री पोल के बारे में जानते हैं और दूसरा प्री पोल है पीपल प्लस एजेंसी की तरफ से और पीपल प्लस एजेंसी कहती है कि इस बार कांग्रेस को 43 से 48 सीटें आपके मिल सकती हैं।
हरियाणा में वहीं अगर बीजेपी की बात की जाए तो बीजेपी को करीब-करीब 34 39 सीटें पीपल प्लस एजेंसी देते हुए दिखाई दे रही है वहीं अगर अदर की बात करें तो तीन से आठ सीटें आपके इस बार पीपल प्लस एजेंसी अदर के खाते में डाल रही हैं जिसमें आपके आम आदमी पार्टी जेजेपी और आई एनडी और ब बहुजन समाज पार्टी के साथ अन्य निर्दलीय भी आ गए हैं वहीं अगर तीसरे सर्वे की तरफ बढ़े तो वह आता है टाइम्स नाउ की तरफ से कि और टाइम्स नाव कहता है कि पिछले दो बार की तरह ही इस बार भी बीजेपी हरियाणा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे गी टाइम्स नाउ के सर्वे के आधार पर इस बार बीजेपी को करीब-करीब 37 से 42 सीटें जीतती हुई दिखाई देगी वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस 33 से 38 सीटें जीतती हुई बताई जा रही है।
वहीं अगर आप दोनों आंकड़ों को देखेंगे तो टाइम्स नाउ का सर्वे यह जरूर कह रहा है कि इस बार कड़ी टक्कर आपको दोनों पार्टियों में देखने को मिलेगी वहीं अगर जेजीपी की बात की जाए तो टाइम्स नाउ का सर्वे यह कहता है कि तीन से आठ सीटें जेजीपी भी इस बार वहां पर जीतने में कामयाब होगी आपको पिछला इतिहास तो पता ही होगा कि हरियाणा में पिछले चुनाव में जेजेपी पार्टी को 10 सीटें मिली थी और इन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर आपके हरियाणा में सरकार बनाई थी वहीं अगर टाइम्स नाउ के सर्वे कहता है कि आदर्श के खाते में आपके 7त से 12 सीटें जाती हुई आपको दिखाई देंगी दर्शकों वहीं अगर हम बढ़े लोकल पत्रकारों के सर्वे की तरफ तो लोकल पत्रकारों का सर्वे कह रहा है कि इस बार कांग्रेस को 50 से 58 सीटें आपके मिल सकती हैं।
इस बार इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में यानी कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी बनकर उभरती हुई दिखाई दे रही है साफ-साफ और लीड लेती हुई दिखाई दे रही है लोकल रिपोर्टर्स का जो सर्वे निकल कर आ रहा है वहीं अगर बीजेपी की बात की जाए तो बीजेपी को 25 से 32 सीटें आपके मिलती हुई दिखाई दे रही है दर्शकों लोकल रिपोर्टर्स के सर्वे में वहीं अगर अदर्स की बात की जाए तो अदर्स को सात से 12 सीटें आपके लोकल रिपोर्टर्स का सर्वे जीतता हुआ बता रहा है तो दशकों यह थे चार सर्वे जिनमें जिनमें तीन सर्वे में ऐसा बताया गया कि इस बार आसानी से आपके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है।
वहीं अगर एक अन्य सर्वे की बात की जाए जो टाइम्स नाव की तरफ से निकल कर आता है वह यह कह रहा है कि हरियाणा में इस बार कड़ी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस की देखने को मिलेगी और बीजेपी आपको लीड लेते हुए दिखाई देगी आपकी क्या राय है दर्शकों कि इस बार हरियाणा में किसकी सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है और अगर आप हरियाणा से वीडियो यह देख रहे हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है या बीजेपी और अगर आपको सीटों का भी अनुमान है।