करवा चौथ की पूजा में कृतिका मलिक और पायल मलिक की एक गलती फूटा लोगो का गुस्सा।

बिग बॉस ओटीटी टू कंटेस्टेंट और कंटेंट क्रिएटर अरमान मलिक के लिए उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक ने करवा चौथ का व्रत रखा उसके तमाम फोटोज और वीडियोस इंटरनेट पर वायरल भी हुए पूजा के दौरान की झलक से लेकर रात में चांद देखकर व्रत तोड़ने तक की तस्वीरें आलोचना भी की दरअसल बाकी लोगों की तरह ही कृतिका और पायल ने भी अपने पति अरमान की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का उपवास रखा लाल रंग के मैचिंग अटायर में तीनों नजर भी आए।

कैप्शन में पायल और कृतिका ने लिखा मेरी फैमिली मेरी लाइफ दिन की पूजा के दौरान कृतिका और पायल ने मरून सलवार कमीज और सफेद रंग का दुपट्टा लिया जिस पर लोगों ने नसीहत दी कि सुहागन सफेद रंग का कपड़ा बिल्कुल नहीं पहनती।

तो वहीं चंद्रमा को अर्ग देने के दौरान तीनों ने एक ऐसी गलती कर दी जो लोगों ने तुरंत पकड़ ली दरअसल अरमान कृतिका और पायल ने पांव में जूते पहने थे अरमान ने बूट तो दोनों ने मोजरी वीडियो में आरती और पानी पिलाने के बाद पयल ने अरमान के पैर भी छुए अब यही सब देख लोग गए और कॉमेंट्स में उन्हें सलाह देने लगे एक यूजर ने लिखा पूजा करते टाइम तो शूज निकाल दो पायल जी रील हो या रियल एक यूजर का कहना है कि चप्पल पहनकर पूजा कौन करता है।

Leave a Comment