गोविंदा ने अकेले ही जब 30 साल पहले सलमान और शाहरुख पर ढाया था कहर।

90 के दशक के मशहूर अभिनेताओं में से गोविंदा को लेकर आज ऐसा समय आ गया है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का कोई भी निर्माता निर्देशक उन्हें फिल्मों में नहीं लेना चाहता है लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जो गोविंदा के पास फिल्मों की लंबी कतारें हुआ करती थी और वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया करते थे।

इतने नहीं उस दौरान के तीनों बड़े सुपरस्टार सलमान शाहरुख और आमिर भी उनके सामने बिल्कुल भी नहीं टिक पाते थे और ऐसे ही कुछ कारनामा उन्होंने आज से तकरीबन 30 साल पहले आई एक फिल्म के माध्यम से किया था जिक्र करना चाहेंगे 1993 में रिलीज हुई फिल्म आंखें का यह वही वो फिल्म थी।

जिस फिल्म के आगे उस दौरान के कई सारे सुपरस्टार की फिल्में पानी मांगती हुई नजर आई थी और गोविंदा की इस फिल्म को इतना ज्यादा पसंद किया गया था जिसकी चर्चाएं आज भी की जाती है अब जैसे कि हमने आपको पहले बता दिया कि गोविंदा आज भले ही एक फिल्म के लिए तरस रहे हो लेकिन एक ऐसा भी दौर था जो गोविंदा मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे गोविंदा का होना जब फिल्मों के लिए हिट होने की गारंटी माना जाता था।

अपने करियर में उन्होंने एक के बाद एक कई सारी हिट व ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है आज से 30 साल प पहले वह एक फिल्म के साथ बतौर लीड हीरो दिखाई देते फिल्म में उनके साथ एक और एक्टर भी नजर आया लेकिन लाइमलाइट सारी गोविंदा बटोर ले गए थे इतने नहीं वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुए और सलमान खान और शाहरुख खान गोविंदा के इर्दगिर्द भी नहीं भटक पाए थे।

अब जैसे कि आप सभी जानते हैं कि गोविंदा ने पर्दे पर एक्शन हीरो के अलावा कॉमेडियन हीरो के तौर पर भी अपनी अलग व अमीर छाप छोड़ी है और एक दौर में हमें उन्हें हर दूसरी फिल्म में देखने का मौका मिलता था जो पर्दे पर कमाल भी करती थी लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं उनकी एक फिल्म थी और तीन कलाकारों ने तीन डबल रोल भी थे इस फिल्म ने बॉक्स उस पर धमाल बचा दिया था और यह फिल्म थी।

साल 1993 में रिलीज हुई आंखें यह वही फिल्म थी जिसमें गोविंदा के साथ जंकी पांडे ऋतु शिवपुरी रागेश्वरी शिल्पा शिरोडकर जैसे शानदार कलाकार थे हालांकि शक्ति कपूर और महावीर शाह के अलावा गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकार भी इस फिल्म के साथ जुड़े थे यह कॉमेडी फिल्म थी जिसको डेविड थर्मन के निर्देशन में बनाया गया था इस फिल्म के हिट हो जाने के बाद इस फिल्म ने तकरीबन चार अवर्ड अपने नाम किए थे।

फिल्म की एक खास बात थी जिस गोविंदा के फैंस की नजर जरूर पड़ी होगी इस पूरी फिल्म में गोविंदा और चकी पांडे ने ने एक जैसे कपड़े पहने हुए थे इस फिल्म में दोनों ने भाई का रोल अदा किया था आखिर फिल्म ने साल 1994 के 39 वें फिल्म फेयर अवार्ड में चार पुरस्कार अपने नाम किए थे फिल्म की कहानी दो भाइयों पर आधारित थी जो बेहद आलसी होते हैं और इसी वजह से उन दोनों को घर से बाहर निकाल दिया जाता है कॉमेडी और एक्शन से लवरेज इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को उस समय तकरीबन ₹ करोड़ खर्च करने पड़े थे।

लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म ने तकरीबन ₹ करोड़ के आसपास की कमाई की इतने नहीं इस फिल्म की कमाई के आगे बाकी सारी फिल्में पीछे रह गई थी जिनमें 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म बाजी कर खलनायक लुटेरे तिरंगा और डर जैसी फिल्में भी शामिल रही इन सभी फिल्मों का कलेक्शन आखें फिल्म के आसपास भी नहीं भटक पाया था और गोविंदा की एक ही फिल्म ने इन सभी सुपरस्टार की फिल्मों पर पानी फेर दिया था खैर अगर मौजूदा दौर की बात करें तो गोविंदा आज खाली हाथ घर पर बैठने को मजबूर है और उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का कोई भी निर्माता निर्देशक पूछने तक के लिए तैयार नहीं है।

साल 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा को करने के बाद गोविंदा को कोई भी फिल्म का ऑफर नहीं मिल पाया है और वो खाली हाथ घर पर बैठे हुए हैं लेकिन उनके चाहने वाले इस हास में बैठे हैं कि गोविंदा जरूर एक दम वापसी करेंगे।

Leave a Comment