पायल मलिक की घर वापसी को लेकर कृतिका की मां ने दिया बयान कहा..

बीते दिन पायल मलिक अपने शहर वापस लौटी पायल मलिक 15 दिनों के बाद अपने बच्चों अपने परिवार से मिली यहां एक तरफ पायल एयरपोर्ट पर अपने बच्चों से मुलाकात कर रही थी और वहां दूसरी तरफ कृतिका की मां हो गई आग बबूला आखिर बिग बॉस के घर से पायल के निकलने पर पायल के अपने घर वापस लौटने पर क्यों भड़की कृतिका की मां।

कृतिका की मां ने कहा पता नहीं किस वजह से पायल को निकाला है मुझे नहीं पता ना पायल कुछ बोलती थी ना पायल की किसी से लड़ाई होती थी इतना अच्छा खेल रही थी हमारे घर में भी इतनी अच्छी वो थी कि उसका सारा कहना मानते थे यहां भी सबके लिए खाना बनाती थी सारा काम करती थी सब मुझे नहीं समझ आई कि उसको क्यों निकाला किस वजह से निकाला गया नहीं स क्या पता क्या है अब पायल ही आएगी तो पायल से पूछूंगी ऐसा क्या हुआ कि निकाला है कुछ समझ नहीं आया क्या क्या हुआ है क्यों निकाला है क्या रीजन है ये तो बिग बॉस वाले ही जान सकते हैं

कृतिका की मां भड़की पायल के अनफेयर इविक्शन पर कृतिका की मां ने कहा कि मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा कि पायल को निकाला क्यों है वेल अब जब पायल घर वापस लौट आई हैं तो पायल का घर पर ग्रैंड वेलकम भी हुआ

Leave a Comment