ईशा अंबानी ने सोने के धागों से बनाई चोटी,पहना करोड़ों का खानदानी हार..रानी जैसी दिखी अंबानी की बेटी

भाई के हल्दी सेरेमनी में रानी जैसे सजी ईशा अंबानी खानदानी हार पहन चमकी राधिका की ननद सोने के धागों से सजाई अपनी लंबी चोटी बालों में गजरा लगा बनाया गजब का हेयर स्टाइल अंबानी परिवार के जलसे में एक से बढ़कर एक गहने और लहंगे देखने को मिल रहे हैं।

करोड़ों के हार लाखों के झुमके और डिजाइनर लहंगे पहन अंबानी लेडीज दिखा रही हैं रॉयल अवतार नीता अंबानी हो या श्लोका मेहता ईशा अंबानी हो या फिर होने वाली दुल्हन राधिका हर कोई अपने रॉयल लुक से सोशल मीडिया यूजर्स के आंखों को चौंदी आ रही हैं।

हल्दी फंक्शन में राधिका मर्चेंट अपने फूलों वाले दुपट्टे और गहनों की वजह से अचानक चर्चा में आ गई लोग उनकी तुलना अप्सराओं से कर रहे थे सोशल मीडिया राधिका की तस्वीरों से पट गया लेकिन इसी बीच उनकी ननद ईशा अंबानी का हल्दी पार्टी वाला सामने आ गया फिर तो ईशा ने चुरा ली अपनी भाभी राधिका से लाइमलाइट भाई अनंत की हल्दी सेरेमनी में ईशा ने ग्रीन पिंक और गोल्डन लहंगा पहना उनके लहंगे पर चारों तरफ कमल के फूल बने थे।

वहीं ईशा के दुपट्टे को पीच कलर का बनाया गया था ईशा का यह लहंगा डिजाइनर अनुराधा वकील ने डिजाइन किया जबकि स्टाइलिस्ट अनायता श्रॉफ अजानिया ने उनका यह पूरा लुक तैयार किया गौर करने वाली बात यह है कि कि ईशा अंबानी के इस लुक में चार चांद लगा रहे थे।

उनके अंबानी परिवार वाले खानदानी गहने ईशा ने गले में अपनी मां नीता अंबानी का हार पहना हरे पन्ने का यह हार ऐसा है जिस पर से किसी की नजर हट ही नहीं रही यही नहीं उन्होंने मोती और हीरे वाले ईयररिंग्स भी पहने वहीं उनकी चोटी भी उनके इस लुक में चार चांद लगाती दिखी उनकी चोटी पर लगी बृद्धि चंद घनश्याम लाल लेबल की हेयर एक्सेसरीज उनकी पूरे लुक की जान बनी यह पूरी एक्सेसरीज सोने के तारों की है जो उनकी चोटी से गंदा गया।

ईशा दिखने में यहां किसी साउथ इंडियन एक्ट्रेस जैसी दिख रही हैं उन्होंने अपनी पूरी चोटी को गूंद करर एक गजरा भी लगाया है चोटी के ऊपर उन्होंने सोने के तारों से इतनी खूबसूरत सजावट की कि हर कोई उनके हेयर स्टाइल का मुरीद हो गया ईशा के पूरे लुक में सबसे स्पेशल रहा उनका करोड़ों का खानदानी हार ईशा ने इस बार भी अपनी मां नीता अंबानी के बड़े पन्ने वाला रानी हार पहना यह वही निकलस है जिसे नीता अंबानी ने अपने कल्चर सेंटर के उद्घाटन पर पहना था।

नीता अंबानी तो इस हार को पहनकर किसी रियासत की रानी लग रही थी तो वहीं उनकी बेटी ईशा प्रिंसेस से कम नहीं लग रही ईशा के भाई की हल्दी रस्म में मां के हार को उन्होंने बड़े ही खूबसूरत तरीके से लहंगे के साथ मैच किया न्यूड मेकअप हैवी लहंगा सोने के तारों से गंदी चोटी में ईशा ने अपना पारंपरिक अंदाज ऐसा दिखाया कि लोग बस उनके मुरीद हो गए देखा जाए तो ईशा अंबानी अनंत अंबानी की शादी में एक से बढ़कर एक लोग दिखा रही हैं।

मामेरू फंक्शन में उन्होंने पन्ने का चोकर और ऑरेंज साड़ी स्टाइल किया गुजराती स्टाइल में उनकी यह बांधनी साड़ी रॉयल और मॉडर्न लुक दे रही है वहीं उनका संगीत लुक भी लोगों का ध्यान खींच रहा था संगीत फंक्शन पर फालगुनी शे पीकॉक का डिजाइन किया हुआ ऑरेंज लहंगा पहना था ओपन हेयर स्टाइल और ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहने व पार्टी की शान बनी अनंत राधिका के हल्दी सेरेमनी में भी ईशा अंबानी का एक लुक सामने दिखा था जिसमें वह मल्टीकलर लहंगा पहने हुए दिखी थी और उन्होंने बहुत ही स्टाइलिश टॉप पहना था ।

अनंत राधिका की शादी का जश्न अभी पा दिन और जारी रहेगा इस दौरान अंबानी फैमिली की हर लेडी अपने लुक से बिजली गिराए गी और जाहिर है ईशा अंबानी भी अपने लुक से गर्दा मचाने को तैयार होंगी

Leave a Comment