गोविंदा के साथ हादसा या साजिश… गोविंदा के बयान पर पुलिस को शक।

एक्टर गोविंदा मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे जिसमें गलती से उनके पैर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई फिलहाल गोविंदा अस्पताल में भर्ती है जहां उनको डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और वह पूरे घटनाक्रम की छानबीन में लगी हुई है।

अब खबर आ रही है कि इस केस में गोविंदा की मुसीबत बढ़ सकती है क्योंकि मुंबई पुलिस गोविंदा के बयान से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है और पूरे मामले को बारीकी से जांचने के लिए तैयार है समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में गोविंदा की तरफ से मुंबई पुलिस को जो बयान दर्ज कराया गया है उससे प्रशासन संतुष्ट नहीं है और वह केस की पूरी जांच पड़ताल करना चाहती है रिपोर्ट के आधार पर मुंबई पुलिस की ऑफिसर दया नायक ने हॉस्पिटल में जाकर एक्टर से मामले की पूछताछ की।

लेकिन शायद वह काफी नहीं लग रहा है चर्चा यह भी है कि इस मामले में पुलिस गोविंदा के ठीक होने के बाद उन्हें मन भेजकर दोबारा से पूछताछ की जा सकती है इस तरह फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि गोली कांड में गोविंदा की मुसीबत बढ़ सकती है हालांकि अभी यह तय नहीं किया जा सकता कि यह एक हादसा था या फिर साजिश

Leave a Comment