तीन दिन तक हॉस्पिटल में रहने के बाद गोविंदा डिस्चार्ज हो गए गोविंदा को हॉस्पिटल में मिलने के लिए कई लोग गए जिसमें शिल्पा शेट्टी रवीना टंडन और डेविड धवन का नाम शामिल है यह वो लोग हैं जिनके साथ गोविंदा ने बहुत ज्यादा काम किया है।
लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी नाम हैं जिनके साथ गोविंदा के अच्छे रिश्ते रहे हैं गोविंदा ने इनके साथ खूब काम किया है लेकिन हॉस्पिटल में ना यह लोग गोविंदा से मिलने गए और ना ही इन लोगों ने गोविंदा को लेकर एक ट्वीट तक किया इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है शक्ति कपूर का हम सब जानते हैं कि गोविंदा की फिल्मों में शक्ति कपूर ने खूब काम किया है और दोनों की जोड़ी भी बहुत जमती थी।
राजा बाबू में तो शक्ति कपूर गोविंदा के चेले के रूप में नजर आए थे और आज भी शक्ति कपूर किसी इवेंट में जाते हैं तो वो अपनी वही वाली एक्टिंग करते हैं शक्ति कपूर पर्सनल लाइफ में अगर बात करें तो गोविंदा के घर से 500 मीटर की दूरी पर ही रहते हैं इसके बावजूद शक्ति कपूर अपने बेस्ट फ्रेंड गोविंद से मिलने हॉस्पिटल नहीं पहुंचे।
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है गोविंदा के भांजे कृष्णा का कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते में यह मोमेंट प्यार भर सकता था गोविंदा दर्द में है और कृष्णा उन्हें संभालने पहुंचते तो बहुत फर्क पड़ता कृष्णा की वाइफ कश्मीरा तो हॉस्पिटल गई थी लेकिन कृष्णा हॉस्पिटल नहीं गए।
हालांकि कृष्णा के नहीं जाने के पीछे एक रीजन था कि वो इंडिया में है ही नहीं वह अपने कपिल शर्मा शो के लिए टूर कर रहे हैं और इंडिया से बाहर है यही यही कारण है कि कृष्णा नहीं गए उन्होंने अपने मामा से रिलेटेड पोस्ट जरूर शेयर की और कहा कि मामा अब ठीक है इस लिस्ट में तीसरा नाम है संजय दत्त का संजय दत्त के साथ गोविंदा ने उस वक्त काम किया जब संजय दत्त की फिल्में कुछ खास नहीं चल रही थी।
जोड़ी नंबर वन एक और एक 11 जैसी फिल्मों में इन्होंने काम किया इनकी दोस्ती बियोंड फिल्म्स भी थी उसके बावजूद गोविंदा के साथ इतना बड़ा इंसीडेंट हो गया और संजू बाबा नहीं पहुंचे फैंस को यह बात बहुत अजीब लगी लिस्ट में चौथा नाम आता है उस एक्ट्रेस का जिसको गोविंदा ने स्टार बनाया मैं बात कर रही हूं करिश्मा कपूर की करिश्मा कपूर को इनिशियली इंडस्ट्री में कच्ची खिलाड़ी माना गया था।
लेकिन जैसे ही वह गोविंदा की फिल्मों में काम करने लगी वह कमर्शियल हीरोइन बन गई करिश्मा कपूर ने गोविंदा के साथ कई सारी फिल्में की है जिसमें हीरो नंबर वन जैसी फिल्म भी शामिल है करिश्मा भी गोविंदा से मिलने एयरपोर्ट नहीं पहुंची इस लिस्ट में पांचवा नाम आता है उस एक्ट्रेस का जिसके साथ गोविंदा ने काम किया है और खुद गोविंदा को को उस एक्ट्रेस पर क्रश था सालों तक दोनों दूर रहे लेकिन रिसेंटली एक रियलिटी शो में दोनों साथ में नजर आए थे और स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी थी मैं बात कर रही हूं नीलम की नीलम मुंबई में ही रहती है और गोविंदा के साथ उन्होंने रिसेंटली एक रियलिटी शो किया था।
आपके आ जाने से गाने पर डांस भी किया था नीलम भी गोविंदा से मिलने के लिए हॉस्पिटल नहीं पहुंची जबकि नीलम के एक टाइम पर गोविंदा और उनके परिवार से काफी अच्छे रिश्ते थे इस लिस्ट में सिक्स्थ नेम है एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का रानी मुखर्जी के साथ गोविंदा ने कुछ फिल्में की है हद कर दिया आपने यह फिल्म काफी पॉपुलर हुई थी और एक टाइम पर गोविंदा और रानी मुखर्जी की दोस्ती के भी काफी चर्चे हुए थे।
अब जब गोविंदा मुसीबत में थे दर्द में थे तो रानी मुखर्जी उनसे मिलने नहीं पहुंची जबकि बात करें रानी मुखर्जी की तो जिस वक्त वो फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थी तब गोविंदा ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था और अब बात करते हैं उस शख्स की जिसके एक फोन कॉल पर गोविंदा ने 7 दिन तक जिस फिल्म के लिए शूटिंग की थी वो फिल्म छोड़ दी थी मैं बात कर रही हूं भाईजान सलमान खान की सलमान खान पर गोविंदा ने तब एहसान किया था जब सलमान खान को जुड़वा फिल्म में काम करना था गोविंदा उस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके थे लेकिन सलमान ने कहा था कि तुम यह फिल्म छोड़ दो तो सलमान के कहने पर गोविंदा ने वो फिल्म छोड़ दी।
गोविंदा ने यह बात इंटरव्यू में भी कही है गोविंदा को सलमान ने कमबैक भी दिया पार्टनर और सलाम इश्क में भी दोनों ने साथ में काम किया है मीडिया में भी ये दोनों एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं और दोनों के फैमिली टर्म्स थे।लेकिन गोविंदा के साथ जब यह हादसा हुआ तब सलमान ना उनसे मिलने गए और ना ही सलमान ने सोशल मीडिया पर गोविंदा को लेकर एक पोस्ट भी की।