1 अक्टूबर की सुबह एक खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया खबर आई कि गोविंदा को लग गई यह उनके पैर में लगी जिसके बाद उनके फैंस चिंता में आ गए कि क्या गोविंदा ठीक है और आखिर यह हादसा हुआ कैसे तो चलिए जानते हैं कि कैसे गोविंदा अपनी ही लाइसेंसी से खुद को जख्मी कर बैठे घटना उस वक्त की है।
जब बॉलीवुड अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे उनकी पत्नी सुनीता पहले ही कोलकाता में मौजूद थी गोविंदा उन्हें जवाइन करने वाले थे सुबह 5:4 मिनट की फ्लाइट से गोविंदा को कोलकाता के लिए रवाना होना था जिसके लिए वह तैयार होकर सुबह 4:30 पर घर से निकलने वाले थे सूत्रों के मुताबिक घर से निकलने से पहले गोविंदा ने एक सूटकेस रखने के लिए अलमारी खोली तभी अलमारी में रखी लाइसेंसी नीचे गिर पड़ी का लॉक खराब होने की वजह से मिसफायर हो गया और सीधा गोविंदा के घुटनों के पास जागु स गोविंदा के घर के बाहर मौजूद उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें हॉस्पिटल तक पहुंचाया।
गोविंदा को यह सुरक्षा मुंबई पुलिस के प्रोटेक्शन ने मुहैया कराई जख्मी गोविंदा को अंधेरी के अस्पताल पहुंचाने के बाद बॉडीगार्ड ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी वहीं पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गोविंदा के जांच के लिए अपने कब्जे में ले ली।
पुलिस के मुताबिक रिवॉल्वर में छह गोलियां लोडेड थी जिसमें से एक गोली मिसफायर हुई जांच के दौरान पुलिस ने रिवॉल्वर और लाइसेंस का नंबर का भी मिलान किया और पाया कि लाइसेंस वैलिड है पुलिस की मुताबिक गोविंदा के 0.32 बोर की थी वह काफी पुरानी हो चुकी थी की लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था।
गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया हालांकि जब उनकी पत्नी यानी कि सुनीता को ये खबर पहुंची तो वह भी काफी परेशान हुई नजर आई वही अगर बात की जाए उनकी बेटी की तो उनकी बेटी ने भी यह जानकारी मीडिया तक पहुंचाई कि आखिर गोविंदा को कैसे गोली लगी फिलहाल आप सभी को बता दें कि गोविंदा का ऑपरेशन हो चुका है और फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं डॉक्टर्स ने बताया कि दो दिन में गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी इस वक्त अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता अहुजा और बेटी टीना मौजूद हैं ।
हालांकि इस दौरान कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वो भी मामा गोविंदा से मिलने पहुंची ऐसे में पूरे परिवार का साथ होना गोविंदा को यकीनन हिम्मत देगा और वो जल्द सेहतमंद होकर घर लौटेंगे।