व्हीलचेयर पर आए गोविंदा… नम आंखों से क्या बोले ?

लगने के न दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा व्हील चेयर पर बैठे चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट हाथ जोड़ते और तमाम चाहने वालों का आभार जताते हुए गोविंदा पत्नी सुनीता बेटी टीना और अपने परिवार के सदस्यों के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकले भगवान का आशीर्वाद कहिए या परिवार की मन्नतों का असर आज गोविंदा सही सलामत अपने घर वापस जा रहे हैं।

अपनी लाइसेंसी होने के बाद गोविंदा की जान इस हादसे में बाल-बाल बची थी गोविंदा के बाएं पैर में घुटने से 2 इंच नीचे जाद हसी थी जिसे क्रिटी केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने एक घंटे तक कर निकाला था हादसे के बाद लगभग न दिन तक गोविंदा अस्पताल में भर्ती रहे लेकिन आज फाइनली गोविंदा अपने घर पहुंच गए हैं।

एक्टर की पत्नी सुनीता सुबह सवेरे ही पति को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाने के लिए हस्पिटल पहुंच गई थी तो व्हील चेयर पर बैठ गोविंदा बीवी सुनीता के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकली।

हालांकि घर रवाना होने से पहले गोविंदा ने मीडिया से भी बातचीत की अपनी हेल्थ अपडेट दी साथ ही अपने लाखों करोड़ों फैंस का शुक्रिया भी अदा किया जहां जहां अरदास की गई प्रेयर्स हुए मैं सब लोगों का धन्यवाद देता हूं प्रेस का धन्यवाद देता हूं और प्रशासन से जुड़े हुए पुलिस वर्ग का धन्यवाद देता हूं मैं राज्य से जुड़े हुए आदरणीय शिंदे साहब का धन्यवाद देता हूं हर वो व्यक्ति विशेष जितने भी है जहां जहां बड़े बुजुर्ग सब लोगों का और खास तौर पर वो लोग जो मुझे बहुत प्रेम करते हैं।

आप लोग का कृपा और आशीर्वाद की वजह से मैं सेफ हूं थैंक यू सो मच फॉर योर लव जय माता की नवरात्रि के शुभ मौके पर गोविंदा का घर आना उनके परिवार के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है।

तो पत्नी सुनीता भी गोविंदा के सही सलामत घर आने से बेहद खुश है अरे साप बच गए इससे सबसे बड़ी खुशी और क्या है और नवरात्र के बीच में ही जा रहे हैं ना घर बड़ा खुशी क्या मिलेगा बताइए जहां एक तरफ गोविंदा के घर पर एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर पूजा पाठ का दौर जारी है।

तो वहीं सुनीता आहुजा ने जानकारी दी कि गोविंदा को अभी पूरी तरह से ठीक होकर अपने पैरों पर खड़े होने में कम से कम डेढ़ से दो महीने का वक्त लगेगा डॉक्टर्स ने गोविंदा को छ हफ्ते तक बेड रेस्ट की हिदायत दी है।

यहां से उनको घर लेके जाएंगे घर में भी डॉक्टर ने बोला है छ हफ्ता बेडरेस्ट रना है उनको तो हम ज्यादा किसी को अलाव नहीं करेंगे क्योंकि लगने का डर है उनको तो उनको अभी आराम करना है इतना साल नाचेगा है ना तो थोड़ा आराम करना भी जरूरी है घर में सिवाय पूजा पाठ के कुछ नहीं चल रहा है नवरात्र चल रहा है वहां पर भी पूजा प्रार्थना चल रहा है मैं भी घर से पूजा करके ही आई हूं इससे पहले गोविंदा के डॉक्टर ने भी मीडिया से बातचीत की थी और एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि एक्टर्स को कुछ हफ्तों के लिए स्ट्रिक्ट डाइट के साथ-साथ फिजियोथेरेपी भी करवानी पड़ेगी तीन से चार हफ्ते व घर में आराम करेंगे उनकी फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज चलेगी और वो उनकी तबीयत काफी ठीक है।

गौर तलब है कि 1 अक्टूबर की सुबह पौ बजे गोविंदा अपने घर पर हादसे का शिकार हो गए थे अपनी लाइसेंसी को साफ कर लॉकर में रखने के दौरान एक्टर के हाथों से उनकी फिसल गई थी जिसके चलते एक्टर के पैर में घुटने से 2 इंच नीचे लग गई थी जिस वक्त गोविंदा के साथ य हादसा हुआ एक्टर की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी तो वहीं गोविंदा सुबह सवेरे कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे ।

लेकिन उससे पहले ही उनके साथ यह हादसा हो गया था गोविंदा को आनन फानन में उनके भाई कीर्ति कुमार ने जूहू स्थित क्रिट केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था।

Leave a Comment