रतन टाटा ने दुनिया से जाते जाते अमिताभ, सचिन को दिखाया आईना।

इंडस्ट्रीज के मालिक रतन टाटा आज उस दुनिया में नहीं है 86 साल की उम्र में 9 अक्टूबर को देर रात मुंबई के ब्रीज कैंडी हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया इस खबर से देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में शोक का माहौल है क्योंकि वह एक ऐसे इंसान थे जिनका कभी कोई विरोधी नहीं रहा।

उन्होंने महान कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन सचिन तेंदुलकर जैसे लोगों को आईना दिखाने का काम किया था क्योंकि जब यह लोग एक तरफ जाकर खड़े हो गए थे जब देश के मुद्दों पर बोलना था किसानों के लिए बोलने का समय था तब यह सारे के सारे तथाकथित महान लोग एक किनारा लेकर खड़े हो गए थे।

उस वक्त रटन टाटा ही थे जो हर बार सच्चाई के साथ खड़े हुए वो ऐसे इंसान थे जिनका हर कोई सम्मान करता था उन्होंने कभी किसी के बारे में गलत नहीं बोला ना ही वह कहीं एक तरफा बयानबाजी करते हुए दिखाई दिए और ना ही किसी राजनीतिक पार्टी के मुरीद बने वो उनके निधन पर खेल उद्योग राजनीति और मनोरंजन जगत से कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि यां दी हैं सबसे पहले कौन क्या कह रहा है वह भी आपको देख लेना चाहिए।

देखिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने भी ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि श्री रतन टाटा के दुखद निधन से भारत ने एक ऐसे आइकन को खो दिया जिन्होंने कॉर्पोरेट विकास को राष्ट्र निर्माण और उत्कृष्टता को नैतिकता के साथ जोड़ा पद्म भूषण और पद्म भूषण से सम्मानित उन्होंने टाटा की महान विरासत को आगे बढ़ाया और इसे और अधिक प्रभावशाली वैश्विक उपस्थिति दी उन्होंने अनुभवी पेशेवरों और युवा छात्रों को सम्मान रूप से प्रेरित किया परोपकार और दान के लिए उनका योगदान अमूल्य है मैं उनके परिवार टाटा समूह की पूरी टीम और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बकायदा एक ट्वीट किया है एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है कि श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे।

उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापार घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया साथ ही उनका योगदान बोर्डरूम में कहीं आगे तक गया उन्होंने अपनी विनम्रता दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट अ प्रति धता के कारण कई लोगों को अपना मुरीद बना लिया कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों पर अमिट छाप छोड़ी है उनके परिवार और टाटा समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं है आपको बता दें रटन टाटा और राहुल गांधी के भी काफी अच्छे संबंध रहे हैं वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक ट्वीट किया है उन्होंने लिखा है कि रटन टाटा के निधन से दुखी हूं वह भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज थे।

उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था व्यापार और उद्योग में उसके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है उनके परिवार दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है उनकी आत्मा को शांति मिले वहीं गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट भी देख लीजिए वोह लिखते हैं कि दिग्गज उद्योगपति और सच्चे राष्ट्रवादी श्री रटन टाटा जी के निधन से बहुत दुखी हुआ उन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन हमारे राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कर दिया जब भी मैं उनसे मिला भारत और उनके लोगों की बेहतरी के लिए उनके उत्साह और प्रतिबद्धता ने मुझे चकित कर दिया हमारे देश और उनके लोगों के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता ने लाखों सपनों को जन्म दिया।

समय रतन टाटा जी को उनके प्यारे देश से दूर नहीं कर सकता वह हमारे दिलों में जीवित रहेंगे टाटा समूह और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरे वेदना एं ओम शांति शांति शांति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी ट्वीट करती हैं लिखती हैं टाटा संस्था के मानत चेयरमैन रतन टाटा के निधन से दुखी हूं टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन भारतीय उद्योग के अग्नि नेता और जन हिताशी परोपकारी व्यक्ति थे उनका निधन भारतीय व्यापार जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय श्रुति होगी उनके सभी परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदनाएं इसके अलावा दोस्तों अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी का ट्वीट भी देख लीजिए वह लिखते हैं कि भारत ने एक दिग्गज एक दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है।

जिसने आधुनिक भारत के मार्ग को फिर से परिभाषित किया रतन टाटा केवल एक व्यापारिक नेता नहीं थे उन्होंने भारत की भावना को ईमानदारी करुणा और व्यापक भलाई के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ मूर्त रूप दिया उनके जैसे दिग्गज कभी नहीं मिटते ओम शांति इसके अलावा google2 पिचाई ने भी ट्वीट किया है सुंदर पिचाई लिखते हैं कि रतन टाटा के साथ थी उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना और श्री रतन टाटा जी को शांति मिले वहीं अखिलेश यादव हैं सपा प्रमुख उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि जिन्होंने सिखाया कैसे उसूलों के साथ कारोबार किया जाता है अपने लाभ को कल्याण के लिए लगाया जाता है ऐसे महान रतन टाटा जी का जाना इतिहास के पन्नों का पलट जाना होगा।

भाव भीनी श्रद्धांजलि वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के हैं इन्होंने भी ट्वीट किया है लिखा है कि भारत भारत के प्रख्यात उद्योगपति पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुखद है वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूर्ण श्रुति होगा उनका संपूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था वह सच्चे अर्थों में देश के रतन थे प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसा को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति दोस्तों रटन टाटा के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिसे सबसे पहले कॉल किया और कॉल करके बात की वो थे नोएल टाटा दोस्तों नोएल रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी के बेटे हैं मतलब रतन और नोएल सौतेले भाई हैं।

रतन टाटा के पास इस वक्त 3800 करोड़ की संपत्ति है और अब कहा जा रहा है कि नोएल ही उनके उत्तराधिकारी भी होंगे दोस्तों महान आत्मा रतन टाटा की आकस्मिक निधन से पूरे देश एक महान व्यक्तित्व को खो चुका है उनका जीवन विनम्रता और देश के प्रति योगदान हमेशा याद किया जाएगा उनकी प्रेरणा से दुनिया को इंसानियत और उदारता का एक मार्ग भी मिल रहा है फिलहाल आप रतन टाटा के बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी राय जरूर बताएं यह खबर आप उल्टा चश्मा यूसी पर देख रहे हैं नमस्कार क्या पुलिस प्रशासन आपकी नहीं सुन रहा गुंडे माफियाओं से भी है परेशान अगर समस्या है तो बताइए सिस्टम की प्रतारक रोग मत बनाइए जनता का मुकदमा विद प्रज्ञा मिश्रा अपनी समस्या हमें ईमेल करें या [संगीत] है लेकिन समाज की भलाई का जज्बा असीमित है अगर आप हमें सपोर्ट करना चाहते हैं।

Leave a Comment