मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर 51 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. गीता कपूर ने अब तक शादी नहीं रचाई है.अब एक्टर शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में गीता कपूर ने शादी पर बात की. शार्दुल ने गीता से पूछा- हसबैंड कब आएगा?
इसपर गीता ने कहा- जब आना होगा आ जाएगा. गीता कपूर ने आगे बताया कि वो शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं. हालांकि, लिवइन में रहने का प्लान कर सकती हैं.
गीता से पूछा गया कि क्या वो शादी इसलिए नहीं करना चाहतीं, क्योंकि उन्हें एडजस्टमेंट से परेशानी है? इसपर गीता ने कहा कि उन्हें एडजस्टमेंट से कोई दिक्कत नहीं है. मगर उन्हें स्पेस चाहिए होता है.
गीता बोलीं- मुझे अपना स्पेस चाहिए होता है. जिस तरह की आज की दुनिया है. जिस तरह की आज सेंसिटिविटी है, उस चीज को शायद मैं न समझ पाऊं.
गीता ने कहा कि लोगों के मन में उनको लेकर काफी गलतफहमियां हैं. गीता बोलीं- ऐसा नहीं है कि मेरी लाइफ में कभी कोई आदमी नहीं रहा. लोग मेरे बारे में ऐसा क्यों सोचते हैं.
गीता बोलीं- हालांकि, जो अप्रोच करना चाहते हैं वो करते भी हैं. लेकिन अब किसी को कुछ भी लॉन्ग टर्म में नहीं चाहिए.गीता ने आगे कहा- शादी एक इंस्टीट्यूशन के तौर पर रही है. शादी में मेरा यकीन बहुत ज्यादा है. मुझे लगता है कि जिस दिन मैं शादी करूंगी, उस दिन मुझे वो छोड़कर दिखाए.
गीता कपूर ने ये भी बताया कि सलमान खान पर उन्हें काफी तगड़ा क्रश है. गीता बोलीं- मुझे लगता है कि उन्हें पता है कि मेरा उनपर क्रश है. उन्होंने मुझसे एक बार बात की थी और मैं जाकर रोने लगी थी.