हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा एकमात्र ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिन्होंने एक समय में तकरीबन 70 से ज्यादा फिल्में साइन करने का रिकॉर्ड बनाया था और अब तक ये रिकॉर्ड कोई भी अभिनेता नहीं तोड़ पाया है गोविंदा की बात करें तो 90 के दशक के काफी चर्चित अभिनेताओं में से एक माने गए जिनके नाम कई सारे रिकॉर्ड भी रहे हैं।
इन रिकॉर्ड में गोविंदा सक्सेस के नशे में चूर हो गए थे और उन्होंने कई सारी गलतियां भी की खैर मौजूदा समय की बात करें तो गोविंदा को आज पूछने तक के लिए कोई तैयार नहीं है और उनकी कोई शद भी नहीं लेना चाहता है क्योंकि गोविंदा के अंदर इतना ज्यादा खमंड आ गया था कि उन्होंने कई सारे निर्माता निर्देशकों से दुश्मनी मोड़ ली जिसका नतीजा यह हुआ कि आज उनके कमबैक को लेकर कोई भी उनकी मदद करने को तैयार नहीं है।
वैसे गोविंदा एक बड़े सुपरस्टार रह चुके हैं भले ही आज उन्हें काम ना मिल रहा हो लेकिन एक समय गोविंदा की चमचमा हट के आगे कई सारे सुपरस्टार फीके नजर आते थे ऐसे में हम आपको गोविंदा और हीमैन कहलाए जाने वाले धर्म से जुड़ा एक मशहूर किस्सा सुनाने वाले हैं जहां पर धर्मेंद्र को गोविंदा की एक बात बहुत ज्यादा बुरी लगती है और वह आव ताव नहीं देखते और सीधे तौर पर गोविंदा को को एक चाटा रसीद कर देते हैं बॉलीवुड के हीरो नंबर वन कहलाए जाने वाले गोविंदा की तो यूं तो सैकड़ों हिट फिल्में रही हैं और इस दौरान उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया है।
लेकिन एक्टिंग कॉमिक टाइमिंग से लेकर डांसिंग स्टाइल से ऑडियंस को इंप्रेस करने वाले गोविंदा प्रोफेशनल रवैए से लेकर कई बातें सुनने को भी मिलती रहती है और यही बड़ी वजह है कि एक बार उन्हें हीमैन कहलाए जाने वाले धर्मेश से थ थप्पड़ भी खाने को मिला था मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जाता है कि गोविंदा के एक फैसले से नाराज होकर धर्मे ने हीरो नंबर वन को सर आम थप्पड़ रसीद कर दिया था और इसके बाद गोविंदा को अकल भी आ गई थी ।
मीडिया में खबरों की माने तो बताया जाता है कि महेश भट्ट डायरेक्टर और हेमा मानली द्वारा प्रोड्यूस फिल्म आवारगी में पहले गोविंदा और मीनाक्षी श सादी को कास्ट किया गया था लेकिन फिर कहानी में कुछ बदलाव हो गया तो महेश भड ने अनिल कपूर को भी फिल्म में कास्ट कर लिया यह बात जब गोविंदा को पता चली तो उनके साथ अनिल कपूर को भी फिल्म में ले लिया गया है तो वो नाराज होठ तो गोविंदा ने आवार की फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया दरअसल उस वक्त गोविंदा और अनिल कपूर के बीच में मनमुटाव था और गोविंदा कभी भी नहीं चाहते थे कि वो अनिल कपूर के साथ काम करें।
लेकिन ऐसे में महेश भट्ट इस फिल्म में गोविंदा के साथ अनिल कपूर को भी लेना चाहते थे लेकिन जब गोविंदा को पता लगा कि अनिल कपूर भी इस फिल्म में कास्ट हो चुके हैं तो उन्होंने जीत पकड़ ली कि वो इस फिल्म को छोड़ देंगे और वो सेकंड लीड हीरो के तौर पर काम नहीं करेंगे गोविंदा की इस जीत के बारे में जब धर्मेंद्र को पता चला तो गुस्से में आग बबूला हो गए क्योंकि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी का इस फिल्म पर पूरा पैसा लगा था।
बताया तो ये भी जाता है कि धर्मे ने नाराजगी में भी गोविंदा को अपने पास बुलाकर खूब समझाने बुझाने की कोशिश की थी लेकिन गोविंदा समझने का नाम ही नहीं ले थे तब धर्मेंद्र का गुस्सा सातवें स्थान पर पहुंच गया और उन्होंने कुछ ना देखते हुए गोविंदा को जोरदार थप्पड़ लगा दिया था हालांकि जब धर्मेंद्र और गोविंदा के थप्पड़ से जुड़ी खबर सामने आई तो ही मैं ने इस बात को साफ तौर पर नकार दिया था वैसे बात करें गोविंदा और धर्मेंद्र के रिश्ते की तो गोविंदा हमेशा से धर्म पाजी को अपना आइडल मानते हैं इस बात का खुलासा वो कई मौकों पर भी कर चुके हैं ऐसे में अगर भले ही धर्म ने गोविंदा को थप्पड़ मार दिया होता तो गोविंदा इस बात से कभी भी नाराज नहीं होते।
खैर अगर बफन की तरफ नाले तो गोविंदा को आखिरी बार 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा में देखने को मिला था यह फिल्म सुपर डुपर फ्लॉप साबित हुई कॉमेडी से लवरेज इस फिल्म में गोविंदा का डबल किरदार था और इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अभी तक उनकी कोई भी फिल्म सिनेमा घरों में नहीं रिलीज हो पाई है लगभग 5 सालों का लंबा अंतराल हो चुका है ऐसे में गोविंदा के चाहने वाले भी उनके बड़े कमबैक को लेकर आस में बैठे हैं।