ये तो आप सब जानते है की हाल ही में मशहूर अभिनेता गोविंदा को अस्पताल में भर्ती किया गया था। गोविंदा के साथ उनके घर पर एक गंभीर हादसा घटने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
अब गोविंदा का इलाज हो चुका है और उनका एक ऑडियो भी सामने आया है जिसमे उन्होंने स्वस्थ होने की बात की है। उन्होंने कहा आप सब के आप सब लोगों के आशीर्वाद और मांबाप का आशीर्वादगुरु की कृपा के वजह मैं ठीक हूं। साथ ही में उन्होंने डॉक्टर का भी आभार व्यक्त किया।
नमस्कार प्रणाम मैं हूंगोविंदा आप सब लोगों के आशीर्वाद और मांबाप का आशीर्वादगुरु की कृपा के वजह से गोली लगी थी पर वो निकाल द गईहै मैं धन्यवाद देताहूं य के डॉक्टरका आदरणीय डॉक्टर गवाल जी का।
गोविंदा के पास अस्पताल में उनकी बेटीटीना मौजूद है फिलहाल गोली निकाले जाने केबाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया हैपुलिस अब इस मामले की जांच में लगी हुई हैपुलिस ने गोविंदा की बंदूक को भी कब्जेमें ले लिया है।