गौरी ने किया खुलासा, शाहरुख से तंग आकर तोड़ दिया था रिश्ता।

बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा एक्टर हो जिनकी अफेयर की खबरें न उड़ी हों और ये किस्सा शाहरुख के शुरुआती करियर का है।कई बार ये खबरें सितारों की लाइफ पर बड़ा असर कर जाती हैं और शाहरुख के साथ भी यही हुआ था।उन दिनों जूही चावला के साथ शाहरुख की जोड़ी को फिल्म ‘डर’ में लोगों ने काफी पसंद किया था।

कहते हैं कि शाहरुख खान जूही संग उसी दौरान जूही चावला के अफेयर की खबरें उड़ीं, जबकि एक्टर पहले से शादीशुदा थे।कहा जाता है कि इस खबर को पढ़कर शाहरुख इतना गुस्सा हो गए थे कि मैगजीन के ऑफिस में घुसकर उन्होंने काफी बवाल मचाया।

गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख को इतना गुस्सा आया था कि वो सीधे मैगजीन के दफ्तर पहुंचे और वहां तोड़फोड़ भी कर दी थी।उस बातचीत में गौरी ने ये भी कहा था कि शाहरुख पर अफेयर का शक करने से पहले मर जाऊंगी।

गौरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख उन्हें लेकर काफी पजेसिव हुआ करते थे।उन्होंने कहा था- मैंने कुछ समय केलिए उससे रिश्ता तोड़ लिया क्योंकि मैं उनसे तंग आ चुकी थी और उनके पजेसिवनेस को हैंडल नहीं कर पा रही थी।

Leave a Comment