लाखों करोड़ों दुआएं काम ना आ सकी जूनियर महमूद साहब हमेशा के लिए सुकून की नींद सो गए हैं 67 साल की उम्र में उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया और जन्नत फरमा गए बताते हुए गला रौंद रहा है कि जूनियर महमूद साहब इस दुनिया में नहीं रहे देर रात 2 बजे उनका निधन हो गया वो से जूझ रहे थे उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि देखा तक नहीं जा रहा था उनकी तबीयत खराब होने के बाद लगातार एक्टर्स उनसे मिलने आ रहे थे।
जितेंद्र जॉनी लीबर सुनील पाल मास्टर राजू जैसे पुराने एक्टर लगातार उनके साथ बने हुए थे जितेंद्र उनकी हालत देखकर फूट-फूट कर रो पड़े थे जिससे भी खबर मिल रही थी दौड़ा चला आ रहा था 350 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले जूनियर महमूद साहब को भला कौन नहीं जानता उन्होंने ना जाने कितनी बार लोगों को अपने हुनर का करिश्मा दिखाया महज 10 साल की उम्र में वह फिल्मों में आ गए थे।
खुद महमूद ने उनकी प्रतिभा को देखकर उन्हें अपना नाम दिया और उन्हें जूनियर महमूद का खिताब दे दिया जूनियर महमूद का असली नाम नईम सईद था उन्होंने साल 1966 में फिल्म मोहब्बत जिंदगी है से अपने करियर की शुरुआत की वह परिवार प्यार ही प्यार चंदा और बिजली दो रास्ते कटी पतंग घर-घर की कहानी आन मिलो सजना आज का अर्जुन और आग के सहित कई फिल्मों में नजर आए।
आखिरी बार उन्हें साल 2019 में टीवी सीरियल तेनाली राम में देखा गया था जूनियर महमूद अपने पीछे अपना परिवार छोड़ गए हैं उनके परिवार में उनकी पत्नी दो बेटे बहू और एक पोता है जूनियर महमूद साहब का असली नाम नईम सैयद था उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था जूनियर महमूद साहब का जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है लगातार 50 सालों तक मनोरंजन करना सरल नहीं होता महमूद साहब आप और आप शख्सियत हमेशा याद आएगी।