2023 फिल्म इंडस्ट्री में प्यार के लिहाज से बड़ा मनू साबित हुआ ऐसे कई एक्टर्स रहे जिनका बसा बसाया घर इस साल उजड़ गया बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री इस साल कई जोड़ियों के दिल टूटे तो कईयों का तलाक हो गया।
किसी की शादी 2 साल में खत्म हो गई तो कोई 24 साल बाद अलग हो गया तो चलिए रिवाइंड करते हैं 2023 को और बताते हैं आपको कि किस जोड़ी ने इस साल एक दूसरे को तलाक दे दिया सोहेल खान सीमा सचदेव टूट गई 24 साल पुरानी शादी इस ल खान परिवार में जहां बड़े बेटे अरवाज ने दूसरी शादी रचाई तो वहीं इस साल सोहेल खान और सीमा सचदेव का तलाक हो गया।
दोनों ने लव मैरिज की थी खबरों के मुताबिक लंबे वक्त से पति-पत्नी अलग रह रहे थे इसके बाद इस साल दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी बॉलीवुड के टॉप एक्टर नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच इस साल बड़ा बबाल हुआ आलिया ने नवाज के घर पर कब्जा कर लिया लंबे झगड़े के बाद आखिरकार दोनों ने तलाक ले लिया तलाक लेते ही आल्या की जिंदगी में नए शख्स ने भी एंट्री मार ली राजीव सेन चारू असोपा टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने भी इस साल 8 जून को ऑफिशियल तलाक ले लिया।
4 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया हालांकि दोनों मिलकर अपनी बेटी की पेरेंटिंग करेंगे बरखा बस्ट और इंद्रनील सेन गुप्ता 13 साल की शादी के बाद एक्ट्रेस बरखा बेस्ट और इंद्रनील सेन गुप्ता ने इस साल के शुरुआत में तलाक लेने की खबर को कंफर्म किया दोनों पिछले 2 सालों से अलग रह रहे थे दोनों की एक 11 साल की बेटी भी है शुभांगी अत्रे पियूष पुरे टीवी के अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे और उनके पति पियूष पुरे का रिश्ता इस साल खत्म हो गया।
दोनों 19 सालों तक पति-पत्नी के रूप में रहे पिछले एक साल से दोनों अलग रह रहे थे शुभांगी की एक बेटी भी है जिसे उन्होंने तलाक के बाद विदेश पढ़ने के लिए भेज दिया है कनिका महेश्वरी अंकुर दिया और बाती की एक्ट्रेस कनिका महेश ने 11 साल के बाद अपने पति अंकुर से अलग होने का फैसला ले लिया दोनों साल 2024 में कानूनी रूप से तलाक ले े उनका एक 8 साल का बेटा भी है कहा जा रहा है कि दोनों पिछले 4 सालों से अलग रह रहे थे करणवीर मेहरा और निधि सेठ टीवी एक्टर करणवीर मेहरा और निधि सेठ का भी तलाक हो गया है उन्होंने 2 साल पहले ही गुरुद्वारे में शादी रचाई थी लेकिन आपसी अनवक आपसी अनमन की वजह से इस साल दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
कुशा कपिला और जोरावर सिंह आहलूवालिया सोशल मीडिया स्टार और एक्ट्रेस कुशा कपिला भी इस साल अपने पति से अलग हो गई दोनों की शादी 6 सालों तक चली लेकिन आपसी मतभेदों ने इस घर की नीव को हिला दिया और फाइनली दोनों ने म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग से तलाक ले लिया ईशा कोपी करर टमी नारंग बॉलीवुड की खल्लास गर्ल ईशा कोपी करर ने हाल ही में अपने बिजनेसमैन पति टीमी नारंग से तलाक ले लिया साल 2023 के खत्म होने से चंद दिन पहले ही दोनों अलग हो गए ईशा ने इस बात की खबर किसी को कानो कान नहीं होने दी ।
14 साल बाद दोनों ने अपनी शादी को खत्म कर लिया राहुल महाजन और नतालिया इलीना राहुल महाजन ने इस साल अपनी तीसरी बीवी नतालिया को तलाक दे दिया राहुल ने 2018 में ही शादी रचाई थी लेकिन उनकी यह शादी भी कामयाब नहीं हो सकी और फाइनली दोनों ने तलाक ले लिया हनी सिंह शालिनी तलवार सिंगर और रैपर हनी सिंह भी इस साल अपनी पत्नी शालिनी तलवार से अलग हो गए हैं।
शालिनी ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया कोर्ट में यह मामला खूब उछला और आखिरकार जज ने उनके तलाक पर मोहड़ लगा दी।