इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रहे एम एस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी आज यानी 4 जुलाई को अपनी शादी की 15वीं सालगिरा मना रहे हैं साक्षी ने थ्रोबैक तस्वीरों का एक खूबसूरत कलज शेयर कर अपने पति को विश किया है वहीं फिल्मी सितारे भी कपल को शुभकामनाएं देने के लिए आगे आए हैं।
इसके अलावा लोगों ने भी कई सारे रिएक्शंस दिए हैं इसके अलावा एमएस धोनी फैंस ने भी कई सारे रिएक्शन दिए हैं रजल कैप्टन कूल की पत्नी साक्षी सिंह ने बीते बुधवार आधी रात को अपने ऑफिशियल पति के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की और महेंद्र सिंह धोनी को शादी की 15वीं सालगिरा की शुभकामनाएं दी तस्वीरों में एमएस धोनी और साक्षी को रोमांटिक और हैप्पी मोमेंट स्पेंड करते हुए देखा जा सकता है इसे शेयर करते हुए साक्षी ने कैप्शन में लिखा अपने 15वें साल की शुरुआत करते हुए इसके अलावा साक्षी और एमएस धोनी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ एनिवर्सरी केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही एम एस धोनी का फेवरेट डॉग भी साथ में दिखाई देता है जहां पर धोनी बड़े ही सिंपल अंदाज में अपने डॉगी को भी केक खिलाते हुए दिखाई देते हैं।
कैप्टन कूल कहे जाने वाले एमएस धोनी बड़ी सादगी से ही अपने बर्थडे एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हैं वो कोई भी ऐसा सेलिब्रेशन नहीं रखते जहां पर बहुत सारे लोग इकट्ठा हो और एक इवेंट की तरह हो बल्कि बेहद सादगी से मिस धोनी कोई भी सेलिब्रेशन मनाने के लिए जाने जाते हैं उनके इस अंदाज को देखकर लोगों ने भी अपने रिएक्शन दिए एक यूजर ने लिखा कितना सिंपलीसिटी के साथ बर्थडे मना रहे हैं वहीं कर्जन ने लिखा सर जी धोनी हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी बट यह चॉकलेट केक प्लीज अपने डॉग को मत खिलाइए यह काफी डेंजरस है मै गज ने लिखा बेस्ट वीडियो आई हैव सीन सो फार दिस इज व्हाट वन शुड ऑलवेज बिहेव लाइक नॉर्मल पीपल इवन इफ यू आर अ सेलिब्रिटी मैगज ने लिखा कि 14 और 13 तो इस तरह नहीं बनाई थी।
इसके अलावा आपको बता दें बॉलीवुड सेलबस के भी रिएक्शन आए हैं साक्षी के पोस्ट करते ही सेलबस ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी अनुष्का शर्मा अथ शेट्टी अनन्य पांडे राम चरण की पत्नी उपासना मावरा साउथ डायरेक्टर विघ्नेश शिवन एसआरके की मैनेजर पूजा डडलानी शिखर पहाड़िया समेत कई फिल्मी सितारों ने कपल पर प्यार बरसाया प्रीति जिंटा ने भी कमेंट करके लिखा कि बधाई हो और आगे के लिए भी बहुत सारी शुभकामनाएं।
आपको बता दें धोनी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने से 1 साल पहले 2010 में साक्षी के साथ साथ फेरे लिए थे कैप्टन कूल की शादी की खबर ने पूरे देश को चौका दिया क्योंकि दोनों ने अपनी शादी का आयोजन बिना किसी को बताए किया था ।