दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने हाल ही में अपनी बीमारी मिर्गी के बारे में बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी इस बीमारी का पता चला था। उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में कुछ दिन तक तो वह स्वीकार ही नहीं कर पाई थीं कि उन्हें मिर्गी जैसी बीमारी हो सकती है।
इसलिए उन्होंने शुरू में इसके लिए कोई दवा नहीं ली।उन्हें डर लगता था कि सेट पर अचानक मिर्गी का दौरा न पड़ जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि को लेकर लोगों में कोई जागरूकता नहीं है। लोग सोचते हैं कि जरूर इसने लिया है या से ग्रसित है।
इसमें नर्व सेल्स ठीक से सिग्नल देना बंद कर देती हैं, जिसके कारण बार-बार दौरे पड़ते हैं। दौरा पड़ने पर ब्रेन में इलेक्ट्रिकल एक्टिविटीज बहुत तेज हो जाती हैं। इस दौरान शख्स की बॉडी अजीबो-गरीब तरीके से मुड़ सकती है। उसे झटके लग सकते हैं और इस दौरान उसकी भी खत्म हो जाती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनिया में लगभग 5 करोड़ लोग से जूझ रहे हैं। भारत में लगभग एक करोड़ लोग मिर्गी का सामना कर रहे हैं। इसका मतलब है कि पूरी दुनिया के 20% मिर्गी के मरीज सिर्फ भारत में हैं।