तीसरी बार पापा बनने जा रहे हैं फरहान क्या शादी के 3 साल बाद घर में आएगा नन्हा मेहमान क्या प्रेग्नेंट है जावेद और शबाना की बहू क्या 40 की उम्र में पहली बार मां बनेगी शिबानी अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह सारे सवाल हमारे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि यह सवाल हमारे नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ यूजर्स के हैं आखिर इंटरनेट वर्ल्ड पर ऐसी चर्चा जो शुरू हुई है कि फरहान और शिवानी मम्मी पापा बनने वाले हैं वह भी शादी के 3 साल बाद.
तो यहां खास बात यह है कि यह हैप्पी न्यूज़ की चर्चा उस दिन हुई है जब आज 9 जनवरी को बॉलीवुड के एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर सिंगर और राइटर फरहान अख्तर अपना 51 वां जन्मदिन मना रहे हैं जी हां आज फरहान का हैप्पी बर्थडे है 2025 में मिस्टर अखतर 51 साल के हो गए हैं इस खास मौके पर फरहान ने बीती देर रात अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ एक पार्टी भी की थी जिसकी झलक तो अब खबरें आए हैं कि फरहान की सा साल छोटी बीवी शिवानी डांडेकर प्रेग्नेंट है और यह जोड़ी शादी के तीन साल बाद दो से तीन होने वाली है शिबानी फरहान के करीबी की माने तो शिबानी.
फिलहाल अपनी प्रेगनेंसी का शुरुआती दौर एंजॉय कर रही है और परिवार इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है हालांकि अब तक फरहान और शिवानी की तरफ से इस खबर पर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है लेकिन सोर्सेस की माने तो यह कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह रेडी है और अगर वाकई य खबरें सच साबित होती हैं तो फरहान 51 साल की उम्र में तीसरी बार पापा बनेंगे क्योंकि वह पहले से दो बेटियों के पिता हैं जो कि उनकी पहली शादी से हुई हैं.
वहीं शिवानी पहली बार मां बनेंगी ऐसे में फैंस भी खासा एक्साइटेड है कि ये पावर कपल एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाला है हालांकि इसी बीच शिवानी की सास और फरहान की सौतेली मां शबाना आजमी ने एक बातचीत में कहा है प्रेगनेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है फरहान और शिवानी बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं.
यहां आपको यह याद दिला दें कि शिवानी के प्रेग्नेंट होने की खबरें पहले भी गॉसिप्स के गलियारों के बाजार को गर्म कर चुकी हैं क्योंकि कुछ वक्त पहले जब शिवानी ने पति फरहान के साथ फोटोशूट पोस्ट को शेयर किया था तब तस्वीरों में शिवानी के बेबी बम दिखने की बातें कुछ लोगों ने कही थी जिसके बाद शिबानी ने अपनी एक फोटो शेयर की और एप्स लच कर बताया कि वह प्रेग्नेंट नहीं है उनके भड़े हुए पेट के दिखने का सर्फ सिर्फ टकीला था बा शिबानी और फरहान की करें तो कपल ने 2022 में शादी की थी शादी से पहले दोनों 4 साल तक रिलेशनशिप में भी थे और दोनों ने लिविन भी किया था वहीं दोनों ने 2018 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.