बीमारी से परेशान हीना की यह बात आप की आंखों में भी आंसू ला देंगी।

वो हीना खान जो अपनी जिंदगी में काफी खुश थी एक रात ने हीना की पूरी जिंदगी ही बदल डाली जैसे हीना खान को मालूम चला कि वो बीमार है उनके पैरों तले से जमीन ख सक गई हीना खान ने अपने जाएगी लेकिन मैं हिम्मत करना चाहती हूं और इस बीमारी से लड़ना चाहती हूं इन्हो ने यह भी बताया कि मेरे ऊपर काफी जिम्मेदारियां हैं मेरी मां के काफी सपने थे मेरी शादी को लेकर आप सभी जानते होंगे कि पिछले दिनों हिना काफी बार बीमार पड़ी है और काफी बार वह हॉस्पिटल में भी एडमिट हुई।

हिना ने बताया कि अचानक ब्रेस्ट में काफी पेन होने लगा पेन बहुत ज्यादा बढ़ गया तब वह डॉक्टर्स के पास गए डॉक्टर ने उनको टेस्ट लेके और टेस्ट में बीमारी का पता चला। वो रात मेरे लिए बहुत ज्यादा मुश्किलों भरी थी एक तरफ मेरी जिंदगी में खुशी थी और दूसरी तरफ दुख था हिना खान को उसी रात अवार्ड भी मिला उसी इवेंट के दौरान हीना बहुत ज्यादा स्ट्रांग नजर आई हीना अपनी शादी को लेकर भी काफी एक्साइटेड थी वो बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ शादी के बंधन में बनने वाली थी।

लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था कि एक ही रात में उनकी जिंदगी पलट जाएगी सारे सपने अधूरे रह जाएंगे। हिना खान की चंद सेकंड की वीडियो ने सबको रुलाकर रख दिया जब हिना खान ने हाल ही में हॉस्पिटल से भी अपना वीडियो शेर किया था, उनका इलाज शुरू हो चुका है, वो इस बीमारी लड़ने के लिए तैयार है।

Leave a Comment