अनंत – राधिका की शादी में परफॉर्म करेंगे ये इंटरनेशनल स्टार्स।

अनंत अंबानी और राधिका मचन की शादी में सिर्फ 10 दिन रह गए हैं कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा यह शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा जिसमें देश और दुनिया के कई नामी लोग शामिल होने वाले हैं।

अब सुनने भी आया है कि इसमें अडेल ड्रेक और और लाना डेल जैसी इंटरनेशनल सिलेबस परफॉर्म करेंगे राधिका मर्चेंट लाना डेल की सबसे बड़ी फैन है तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुटी टीम इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की माने तो फिलहाल मैनेजमेंट टीम इन तीनों कलाकारों से बातचीत करने में जुट गई है उन्हें वेडिंग सेलिब्रेशन में बुलाने के लिए डेट फिक्स और पैसों के लेनदेन पर बात चल रही है।

इससे पहले कपल के दोनों प्रीवेडिंग फंक्शन में रिहाना कैटी पेरी पिटबुल डीजे डेविड गेटा ऑपेरा सिंगर एंड्रिया बसेला और बैक स्ट्रीट बॉयज जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया था इसके अलावा दिलजीत दुसाज और गुरु रंधावा जैसे कलाकारों ने भी स्टेज पर परफॉर्म किया था बताते चलें कि 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग के बाद अगले दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है जिसमें सभी मेहमान न्यूलीविड कपल को आशीर्वाद देंगे।

इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा जिसमें दुनिया भर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के इस डांस परफॉर्मेंस में एक बैच अनंत के दोस्तों का होगा वहीं दूसरा बैच राधिका के फ्रेंड्स का होगा।

Leave a Comment