हॉस्पिटल से घर लौटे शत्रुघ्न, कहा अब जवान नही हूं।

शत्रु धन सिन्हा बेटी सोनाक्षी की शादी के चंद दिन बाद ही मुंबई के कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गए थे एक्टर की सेहत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे यहां तक कि यह कह दिया गया कि शत्रु दन सिन्हा घर में ही सोफे से गिर गए थे लेकिन अब एक्टर ने ना सिर्फ अपना हेल्थ अपडेट दिया है बल्कि यह भी बताया है कि वह अस्पताल में क्यों भर्ती हुए थे शत्रु धन सिन्हा ने खुद सोफे से गिरने की बबर को अफवा बताया है।

77 साल के एक्टर ने यह भी कहा है कि वह जानते हैं कि किसने उनके बारे में सोफे से गिरने वाली खबर फैलाई है बता दें कि एक्टर 30 जून को अस्पताल में भर्ती हुए थे बेटे लव सिन्हा ने बताया था कि पापा को वायरल फीवर और कमजोरी थी और इसी वजह से वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे और भर्ती होना पड़ा शत्र दन सिन्हा अब डिस्चार्ज हो चुके हैं उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं अपनी हेल्थ को लेकर उड़ी अफवाहों पर भी शत्रु दन सिन्हा ने रिएक्ट किया और कहा कि उनके सोफे से गिरने की खबर फर्जी थी।

शत्र दन सिन्हा को पता है कि किसने उनके बारे में ऐसी खबरें फैलाई हैं पर उन्होंने नाम नहीं बताया बस इस पर इतना कहा कि एक शुभचिंतक है जिसका मतलब है कि कोई खतरा नहीं है ऐसी भी खबरें थी कि एक्टर की छोटी सी सर्जरी करनी पड़ी है इस पर भी एक्टर हंसते हुए बोले अरे भाई मेरी सर्जरी हुई और मुझे खुद नहीं मालूम वहीं एक्टर ने आगे बताया कि वह लगातार न महीनों से चुनाव के लिए कैंपेन और फिर बेटी सोनाक्षी की शादी में बिजी थे एक्टर ने कहा कि अब उनमें जवान लोगों की तरह गर्म खून और एनर्जी नहीं है जिससे दिन में तीन शिफ्ट कर सके और पूरी रात पार्टी भी कर सके

Leave a Comment