शाहरुख खान की फिल्म डंकी ना चलने पर राजकुमार हिरानी ने बताई वजह।

साल 2023 में शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर तगड़ा कमबैक किया पठान और जवान जैसी फिल्में हजार करोड़ क्लब में भी पहुंची उस साल की उनकी आखिरी रिलीज थी डंकी राजकुमारी रानी फिल्म के डायरेक्टर थे मगर यह बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चली बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक डंकी ने 212 करोड़ र का कलेक्शन किया था.

अब हाल ही में हिरानी ने डंकी पर बात की कोमल न हाटा को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि डंकी बनाते वक्त क्या ऐसा महसूस हो रहा था कि इस फिल्म में कुछ कमी रह गई है हिरानी ने जवाब दिया कोई भी फिल्म बनाने से पहले मैं अभिजात के साथ यही कोशिश करता हूं कि एक अनोखे आईडिया पर काम किया जाए डंकी के लिए जब मुझे पता चला कि जालंधर लुधियाना में ऐसी दुनिया है मैं के दौरान वहां गया भी लगाकर क्लास में बैठा जाता था तो मैंने देखा कि एक ऐसी दुनिया है जहां लाखों की तादाद में लोग गैर कानूनी ढंग से विदेश जाने की कोशिश कर रहे हैं उन क्लासेस में बैठो तो दिखता है कि वो दुनिया फनी भी है और दुखद भी फनी यह है कि जो टीचर पढ़ा रहे हैं उन्हें खुद अंग्रेजी नहीं आती और दुख यह है कि यह लोग अपना जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं.

मैंने सोचा कि यह यूनिक दुनिया है इसकी कहानी बतानी चाहिए अगर हमको उस वक्त लगता कि यह पिछली फिल्मों से अलग है तो हम लिख ही नहीं पाते आपको अपनी कहानी पर भरोसा करना होता है फिल्म को लिखने में काफी ऊपर नीचे हुआ एक पॉइंट के बाद हमको लगा कि इस फिल्म में एंटरटेनमेंट भी है और यह थोड़ी अलग भी है पर यह जज करना बहुत मुश्किल है कि यह फिल्म कैसी बनेगी लोगों का फाइनल रिएक्शन क्या होगा मैं आज भी एनालाइज नहीं कर सकता कि कौन सी फिल्म ज्यादा चलती और कौन सी कम हम अपने कारण ढूंढने लगते हैं हम कहते हैं कि एजुकेशन सिस्टम की कहानी से लोग जुड़ाव महसूस करते हैं या की कहानी के साथ ऐसा नहीं होता राजकुमारी रानी पहले भी शाहरुख और डंकी को लेकर मीडिया में बात कर चुके हैं.

दिसंबर 2023 में एएआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था शाहरुख इस कहानी से काफ खुश थे मैं शाहरुख के साथ काफी सालों से काम करना चाहता था मेरे लिए वो बात पूरी हुई कि हम दोनों ने फाइनली साथ काम किया बड़ा मजा आया बनाने में वो महान इंसान है सभी पर प्यार बरसाते हैं उनके साथ हमेशा मजा ही आता है मेरे लिए ऐसा है कि अनोखी कहानी कहनी चाहिए अच्छा ये एक्शन फिल्म है और ये इतना बिजनेस कर रही है तो हमें भी यही बनानी चाहिए तो इसमें हम नया क्या कर रहे हैं .

बिजनेस को कोई प्रिडिक्ट नहीं कर सकता हमें कहानी अच्छी लगी या नहीं हम यह कह सकते हैं बिजनेस तो हर फिल्म का कुछ नहीं है यह है कि सालों बाद कौन सी फिल्म याद रहती है आपके जहन में कौन सी फिल्म घुस जाती है मुझे नहीं पता कि आनंद और प्यासा ने कितना बिजनेस किया था मैं तो उन फिल्मों को याद करता हूं बाकी शाहरुख की बात करें तो वह अपनी अगली फिल्म किंग पर काम कर रहे हैं इस फिल्म को पठान वाले सिद्धता आनंद डायरेक्ट करेंगे.

Leave a Comment