बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई ये मूवी दर्शकों के बीच एक अनोखी कहानी कहती दिख रही है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं और एक्टर के किरदार की तारीफ कर रहे हैं। एक्टर ने अपने जीवन में कई शानदार फिल्में दी हैं और आज वह करोड़ों के मालिक हैं। हम आपको आज उनका और ऐश्वर्या राय का दुबई वाला आलीशान घर दिखाने जा रहे हैं।

न्यूज18′ और ‘सीएनबीसी टीवी18’ के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की कुल नेट वर्थ 280 करोड़ रुपये है। वहीं, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की नेट वर्थ 776 करोड़ रुपये है। यानी एक्टर से तिगुनी। इनके पास एक मजबूत रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी है। इन्होंने भारत और दुनिया भर में करोड़ों की संपत्तियों में निवेश किया है। बॉलीवुड के इस कपल के पास दुबई में एक खूबसूरत घर भी है, जिसे उन्होंने 2015 में खरीदा था।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के आलीशान घर का वर्चुअल टूर हम आपको कराने जा रहे हैं, जिसमें आराध्या का कमरा ध्यान खींच रहा है। साथ ही गौर फरमाने वाली बात ये है कि घर के किसी कोने में कपल की कोई तस्वीर नहीं है। वास्तु के हिसाब से तैयार ये घर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। जहां एक बड़ा लॉन है और बड़ा स्वीमिंग पूल भी।




अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का दुबई विला जुमेरा गोल्फ एस्टेट्स के सैंक्चुअरी फॉल्स में स्थित है। इंडेक्सटैप के अनुसार, बच्चन परिवार की इस खास हवेली की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस घर में आधुनिक सुख-सुविधाएं हैं। डिजाइनर किचन से लेकर होम थिएटर भी मौजूद है। इतना ही नहीं, गोल्फ कोर्स भी तैयार किया गया है।