बीते दिनों मोहनलाल ने दृश्यम थ अनाउंस कर दी जिस पर जल्द ही काम चालू हो जाएगा फिल्म में अजय को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है रिपोर्ट्स हैं कि अजय इसी साल से अपनी फेमस फ्रेंचाइजिंग यह दृश्यम टू का ही सीक्वल होगी खबर है कि इसे अभिषेक पाठक ही डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने साल 2022 में आई दृश्यम टू बनाई थी अजय देवगन अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं वो कई फिल्मों पर एक साथ काम कर रहे हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ने दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट भी सुनी और अब जल्द ही इस पर काम करने के लिए उत्साहित है .
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अगस्त महीने से अजय दृश्यम 3 की शूटिंग चालू कर देंगे पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई है जिसमें बताया गया है अजय देवगन इस वक्त अपनी दूसरी फिल्मों के लिए कमिटेड हैं वह जुलाई अगस्त तक व्यस्त हैं मगर वह दृश्यम थ को प्राथमिकता देना चाहते हैं कुछ हफ्तों पहले अभिषेक पाठक और फिल्म के राइटर्स अजय को दृश्यम थ का नरेशन सुनाने गए थे फिल्म का स्क्रीन प्ले ट्विस्ट एंड टर्न्स अजय को बहुत पसंद आए जिसके बाद वह इस फिल्म पर काम करने के लिए उत्साहित हैं.
सोर्स ने आगे बताया अजय देवगन जल्द ही दे दे प्यार दे टू धमाल फोर और रेंजर की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं दे दे प्यार दे टू ऑलरेडी फ्लोर पर है इसके बाद वह धमाल फोर की शूटिंग पर लगेंगे और उसके बाद रेंजर पर इन तीनों फिल्मों से फारिग होने के बाद अजय पूरी तरह से दृशम थी को समय देंगे अजय अपनी आने वाली इन चारों फिल्मों को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट है.
वैसे अजय देवगन का यह साल काफी व्यस्त होने वाला है उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट जरा लंबी है इन चार फिल्मों के अलावा वो रोहित शेट्टी की गोलमाल फाइव पर भी काम शुरू करेंगे जो फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है इसके अलावा उनकी रेड टू और सन ऑफ सरदार टू इसी साल बड़े पर्दे पर आने भी वाली है अब तो यह वक्त ही बताएगा कि उनकी किस फिल्म को कितनी सफलता मिलती है.