बादशाह ने किया खुलासा, कैसे शाहरुख की एक सलाह से बदली जिंदगी।

रैपर और सिंगर बादशाह के गानों को खूब पसंद किया जाता है. इन दिनों उनका ‘मोरनी’ सॉन्ग बहुत पॉपुलर हो रहा है. हाल ही में बादशाह ने बताया कि एक समय में वह करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे. उस वक्त शाहरुख खान की सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी थी और उन्हें इससे उबरने में काफी हद तक मदद मिली. बादशाह ने यह भी याद किया कि शाहरुख ने उन्हें बताया कि जब वह ब्रेक पर थे, तो उन्होंने सबसे बेहतरीन तरीके से केवल पास्ता बनाना सीखा.

बादशाह के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कहते हैं, ‘हाल ही में मेरी मुलाकात फ्लाइट में शाहरुख खान से हुई और इससे मुझे बहुत मदद मिली. मैं अपनी क्रिएटिविटी को लेकर कठिन दौर से गुजर रहा था. पहले उनकी मैनेजर पूजा ददलानी आईं. उन्होंने कहा कि क्या तुम अपनी मॉडलिंग खत्म कर चुके हो? फिर वह वापस गईं और मुझे भी बुलाया. मुझे लगा कि वह अकेली हैं, लेकिन फिर मैंने देखा कि शाहरुख खान भी वहां बैठे हैं.’

शाहरुख खान के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए बादशाह ने कहा, ‘मैंने एक गाना बनाया था, जो अच्छा नहीं था. हाल ही में जब मेरी फ्लाइट में शाहरुख खान सर से मुलाकात हुई, तो उन्होंने पूछा कि म्यूजिक कैसा चल रहा है मैंने कहा, एक गाना बनाया जो अच्छा नहीं था. तब उन्होंने मुझसे कहा कि मत बनाओ. पास्ता बनाना सीखने में मुझे चार साल लगे, तो जब भी मन करे, उसे दिल से बनाओ. मैंने कुछ नहीं किया, सिर्फ पास्ता बनाया.’

बादशाह ने आगे कहा कि शाहरुख खान के उन शब्दों ने उनकी मदद की. वह बोलते हैं, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा जब मुझे शाहरुख खान जैसी शख्सियत से मदद और वैलिडेशन मिली. जीवन में कुछ भी करने के लिए इरादा बहुत मायने रखता है. मालूम हो कि बादशाह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. फिलहाल वह ‘इंडियन आइडल 14’ में बतौर जज दिखाई दे रहे हैं.

Leave a Comment