दीपिका ककड़ इब्राहिम के घर में छाई खुशियां, जल्द आएगा नन्हा मेहमान। ननद सबा ने दी गुड न्यूज़ !

दीपिका का होने वाला है प्रमोशन जल्द आएगा घर में नन्ना मेहमान टीवी के सिमर की ननद हुई प्रेग्नेंट न साल से सुनी थी गोद भाभी की तरह ही झेला था मिस कैरेज का दर्द जी हां एक और जहां टीवी की सिमर उर्फ एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा बन चर्चा में बनी हुई है तो अब एक्ट्रेस के घर में भी खुशियां ही खुशियां छा गई हैं आखिर रूहान की मम्मी दीपिका का अब प्रमोशन जो होने वाला है दीपिका की ननद सबा खान प्रेग्नेंट है शादी के 3 साल बाद दीपिका की ननद मां बनने जा रही हैं जिससे दीपिका शोएब भी मामा मामी बन जाएंगे और इस गुड न्यूज़ को खुद दीपिका की प्रेग्नेंट ननद ने ही फैंस के साथ शेयर भी किया है.

अब जैसा कि सभी जानते हैं कि दीपिका की ननद और शोएब की बहन सभा उन्हीं की तरह अपना अलग और अपने ब्लॉग्स के जरिए लोगों से जुड़ी भी रहती हैं तो अब अपने लेटेस्ट ब्लॉग में सबा ने अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज को शेयर कर दिया है सबा ने अपने ब्लॉग को शेयर कर कहा है अल्हम्दुलिल्लाह हम प्रेग्नेंट हैं हम मम्मा पापा बनने वाले हैं दुआ के लिए शुक्रिया आप सबने बहुत दुआएं दी आपके साथ यह शेयर करना था और भी बहुत सारी बातें करनी थी सवा ने ब्लॉग में बाकी महिलाओं को जो कंसीव नहीं कर पा रही हैं उन्हें भी पॉजिटिव रहने को कहा और अपनी जर्नी को लेकर कहा हुआ था और उसके बाद काफी मुश्किल समय था उस समय काफी ट्रीटमेंट करवाया यहां आपको यह बता दें कि सबा का न साल पहले मिसकैरिज हो गया था ठीक वैसे ही जैसे दीपिका को का दर्द झेलना पड़ा था.

वहीं मिसकैरेज के बाद से ही सभा कंसीव करने की बार-बार कोशिश कर रही थी लेकिन वह पीसीओडी की समस्या से जूझ रही थी दो सालों से सना अपना इलाज लगातार करवा रही थी और कंसीव करने की कोशिश कर रही थी और अब जाकर ऊपर वाले ने उनकी दुआ को कबूल किया है बताते चलें कि सबा और खालिद ने 2022 में शादी की थी 2024 में दोनों ने अपने मिसकैरिज के बारे में बताया था वहीं सबा एक यूटर है और उनके चैनल पर 3.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी हैं.

इसके अलावा सबा ने हाल ही में अपना रेस्टोरेंट भी खोला था वहीं बात दीपिका की की जाए तो उन्होंने साल 2018 में अपने शो ससुराल सिमर काक को एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की थी शादी के 5 साल बाद दीपिका शोएब ने 2023 में अपने बे रूहान का वेलकम किया था वहीं शादी और मां बनने के बाद दीपिका एक्टिंग से दूर हो गई थी तो एक्ट्रेस ने हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टर शेफ शो के जरिए टीवी पर चार सालों के बाद अपना कम बैक किया है.

Leave a Comment