मकर संक्रांति को धूमधाम से मनाती हैं डॉल्फिन दुबे मां है हिंदू तो पिता है मुस्लिम ब्राह्मण परिवार की बहू बनी थी एक्ट्रेस पति से हो चुका है तलाक तो 15 साल की बेटी का रख रही हैं अकेले खयाल आज पूरे देश में मकर संक्रांति और पोंगल का त्यौहार मनाया जा रहा है तो इसी फेस्टिवल के रंग में टीवी एक्ट्रेस डॉल्फिन डूबे भी रंगी हुई हैं वह भी तब जब एक्ट्रेस का जन्म एक मुस्लिम फैमिली में हुआ जी हां डॉल्फिन एक मुस्लिम पिता की संतान है लेकिन बावजूद इसके वह हिंदू धर्म से लेकर हर रिलीजन के फेस्टिवल को धूमधाम के साथ सेलिब्रेट करती हैं और ऐसा एक्ट्रेस इसलिए करती हैं क्योंकि उनके अंदर सिर्फ मुस्लिम पिता का ही नहीं बल्कि उनके अंदर हिंदू खून भी बहता है.
आखिर उनकी मां हिंदू जो है और हर धर्म का सम्मान करने वाले डॉल्फिन दुबे ने हाल ही में कुछ बातें भी मीडिया से की हैं जिनमें उन्होंने बताया है कि हर त्यौहार को वह क्यों सेलिब्रेट करती हैं दरअसल टीवी शो सुहागन फेम एक्ट्रेस डॉल्फिन डूबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि हर धर्म के त्यौहारों का महत्व उन्हें उनकी मां ने समझाया था इस दौरान डॉल्फिन ने बताया मेरे पिता मुस्लिम और मां हिंदू हैं मैंने सभी फेस्टिवल्स को सेलिब्रेट किया है.
मकर संक्रांति फसल के मौसम से जुड़ा हुआ पर्व है जो इंसानों और प्राकृतिक दुनिया के बीच गहरे संबंधों को दिखाता है मुझे हमेशा से मेरी मां ने सिखाया है कि मकर संक्रांति का का महत्व ज्यादा है यह बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा का प्रतीक है मकर संक्रांति से जुड़ी मेरी गहरी यादें हैं हम दावत मिलजुलकर खाते थे तिल नारियल और गुड़ की मिठाइयां खाते थे पतंग उड़ाते थे और मौज मस्ती करते थे इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की और बताया मैं अब काफी बदल गई हूं लेकिन एक ब्राह्मण परिवार में शादी हुई है और इसलिए मैंने हमेशा अपने ससुराल वालों के साथ भी यह त्यौहार मनाया.
इस दिन सूर्यदेव की पूजा करते थे और आज भी मेरे एक्स हस्बैंड मेरी बेटी कमाक्षी के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्ट्रेस 8 साल पहले 2016 में ही अपने पति से अलग हो चुकी हैं उनकी 15 साल की बेटी है जो उन्हीं के साथ रहती है एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह साल 2014 से इस इंडस्ट्री का हिस्सा है डॉल्फिन दुबे ने कलर्स के पॉपुलर शो उड़ान के अलावा तू आशिकी ससुराल सिमर का टू आशिकाना टू जैसे शो में काम किया हुआ है वह सीरियल्स के अलावा भोजपुरी सीरियल और हरियाणवी फिल्म्स में भी नजर आ चुकी हैं डॉल्फिन द्विवेदी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.