अनंत – राधिका की हल्दी सेरेमनी दिखा ये खास बॉलीवुड स्टार।

अनंत अंबानी की शादी अंबानी परिवार की सबसे चर्चित शादी रही है, पिछले कई महीनो से अंबानी परिवार के परिवार के कार्यक्रमों ने लोगो में और मीडिया में एक उत्सुकता बनाई है। थोड़े दिनों पहले ही अनंत की संगीत सेरेमनी काफी चर्चा में रही और अब जब हल्दी सेरेमनी की तस्वीरे और वीडियो सामने आए है।

जैसे की आप सब जानते है की अनंत और राधिका अंबानी की शादी 12 जुलाई को होने वाली है। शादी को अब महज 2 दिन बाकी रह गए है इसे में अंबानी के आलीशान महल जैसे एंटीलिया में बेटे की संगीत सेरेमनी और मामरू के बाद अब हल्दी सेरेमनी रखी गई।

इस सेरेमनी में परिवार के साथ साथ सेलेब्स भी पीले कलर के कपड़ो में नजर आए जिसमे सलमान खान का नाम भी सामिल है। हा जी अंबानी के छोटे बेटे की शादी के हर कार्यक्रम में सलमान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे।

हल्दी सेरेमनी में भी सलमान पिला रंग का कुर्ता और ब्लैक पेंट में नजर आए। इस सेरेमनी का एक वीडियो भी हाल में सामने आया है जहा अनिल अंबानी अपनी वाइफ के साथ पूरे हल्दी के रंग में रंगे मीडिया को पोज देते नजर आ रहे है।

Leave a Comment