दिव्या भारती की याद में साजिद करते हैं ये काम?

19 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस से की थी शादी शादी के कुछ वक्त बाद ही बीवी की हो गई थी मौत तो दूसरी शादी होने के बाद भी अपनी एक्स वाइफ को करते हैं याद जिनकी हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर साजिद नाडियाड वाला है जो आज अपना 59 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं उनका जन्म 18 फरवरी साल 1965 को हुआ था साजिद नाडियाड वाला मशहूर डायरेक्टर तो हैं ही.

वहीं अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी वह काफी सुर्खियों में रहे हैं साजिद ने 90 की मशहूर और सबसे खूबसूरत कहे जाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती से शादी की थी वो उस समय महज 19 साल की थी साजिद दिव्या को बहुत चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था दिव्या भारती के घर की बालकनी से गिरने से मौत हो गई दिव्या का जाना साजिद नाड यार्ड वाला के लिए बहुत बड़ा सदमा रहा लगभग 7 साल बाद साजिद ने वर्धा खान से दूसरी शादी की कहा जाता है कि साजिद नाड यार्ड वाला अब भी दिव्या भारती की फोटो अपने पर्ज में रखते हैं साथ ही उन्होंने दिव्या भारती के माता-पिता का भी हमेशा ख्याल रखा है बताते चलें कि साजिद मशहूर फिल्म निर्माता एक नाडियाडवाला के पोते हैं.

हिंदी के अलावा कई और भाषाओं के लिए भी साजिद फिल्म बनाते हैं उन्होंने बॉलीवुड को भी हाउसफुल जैसी कई हिट फिल्में दी हैं उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया साजिद नाडियाडवाला ने बतौर निर्माता कई फिल्में बनाई लेकिन हाउसफुल सीरीज के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है इस फिल्म सीरीज में वो अक्षय कुमार और रितेश देशमुख को हमेशा शामिल करते हैं अब तक चार हाउसफुल सीरीज की फिल्म में आ चुकी हैं जल्द ही इसका अगला पार्ट भी आएगा.

Leave a Comment