नॉर्मल नहीं है शक्ति है इसके पास यह तो कटप्पा लग रहा है इतना बच्चा किसका है दीपिका कक्कड़ को जब यह पता चलेगा कि उनके बच्चे के बारे में लोग क्या-क्या कह रहे हैं तो वह शायद बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी हाल ही में दीपिका अपने बेटे रोहान को पहली बार बाहर लेकर आई दीपिका झलक दिखलाजा के सेट पर अपने पति शोएब इब्राहिम को सपोर्ट करने पहुंची थी।
दीपिका यहां अकेली नहीं आई थी उनके साथ उनकी ननद सवा और बेटा रोहान भी था दीपिका जैसे ही बेटे रोहान के साथ सेट से बाहर निकली तो उन्हें मीडिया ने घेर लिया दीपिका की गोद में रोहान भी टकटकी लगाए मीडिया को देखता रहा जैसे ही दीपिका और रोहान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ लोग दीपिका और शोएब के बेटे के बारे में ऐसे ऐसे अपशब्द लिखने लगे जो बर्दाश्त के लायक नहीं है विरल भयानी ने दीपिका और रोहान का यह वीडियो अपने ती है दूसरे ने लिखा यह तो जैसा लग रहा है तीसरे ने बच्चे का मजाक उड़ाकर उसे कटप्पा कह दिया।
वहीं एक फीमेल यूजर ने लिखा इतना सड़ेल बच्चा किसका है वहीं महिमा नाम के एक यूजर ने लिखा बद सूरज बच्चा वहीं एक ने तो दीपिका के बच्चे को तक दे डाली हालांकि ज्यादातर यूजर ने दीपिका के बच्चे को क्यूट और प्यारा कहा और बुरा बोलने वालों की क्लास भी लगाई लेकिन जिस तरह से दीपिका के बच्चे को ट्रोल किया गया।
वह बहुत भयानक है शायद कभी कोई मां बर्दाश्त नहीं कर पाएगी यह कमेंट्स पढ़कर दीपिका और शयप के दिल पर क्या पीत रही होगी वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए बॉलीवुड पर चर्चा को सब्सक्राइब कीजिए रुक ना दीपिका जी रुक ना अ हम अ बाबू इधर देखो क्या नाम है इनका क्या नाम है।