मां बनने के 4 महीने बाद भी दीपिका पादुकोन ने नहीं घटाया वजन दुआ की मम्मी का चबी लुक फैंस को नहीं आ रहा पसंद मोटापे को लेकर ट्रोलर्स ने किया ऐश्वर्या राय से कंपेयर ट्रोलिंग के साथ-साथ मिल रही खूब हिट जी हां डिलीवरी के चार महीने बाद ही दीपिका पादुकोन ने कम बैक कर लिया है संडे नाइट दीपिका फेमस फैशन डिजाइनर सभ्य साची के 25th एनिवर्सरी के मौके पर होस्ट किए रनवे शो का हिस्सा बनी स्टाइलिश अंदाज में दीपिका रैम वॉक पर उतरी हां वह बात अलग है कि दीपिका का यह बॉसी लुक लोगों को खास पसंद नहीं आया लंबे वक्त बाद सामने आई दीपिका को तारीफें कम और ताने ज्यादा मिलते नजर आ रहे हैं और वजह है दीपिका का यह बढ़ा हुआ वजन जिसे घटाने की जरा भी जल्दबाजी में नहीं दिख रही है।
दीपिका बीते चार महीनों से अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही दुआ की मम्मी दीपिका पादुकोन इन दिनों अपने बढ़े हुए वजन को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है आखिर की डिलीवरी के 4 महीने बाद भी दीपिका ने अभी तक अपनी प्रेगनेंसी फैट को नहीं घटाया है कभी स्लिम ड्रीम रही दीपिका ने अपनी प्रेगनेंसी के आखिरी फेज में तेजी से वेट गेन किया था जो कि डिलीवरी के महीनों बाद भी कम नहीं हुआ है अपनी खूबसूरती और फिटनेस पर ध्यान देने की बजाय दीपिका अपनी बेटी की परवरिश में बिजी है हालांकि जहां एक तरफ स्लिम से चवी हुई दीपिका पर कुछ फैंस प्यार लुटाते नजर आए हैं।
तो वहीं कुछ ट्रोलर्स उन्हें खूब ताने भी मार रहे हैं कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्होंने दीपिका की बॉडी शमिंग करते हुए उनकी तुलना बच्चन बहू ऐश्वर्या से कर दी क्योंकि बेटी आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने लंबे वक्त तक अपना वजन कम नहीं किया था बता दें साल 2011 में ऐश्वर्या मां बनी थी लेकिन आराध्या बच्चन के जन्म के बाद बच्चन बहू ऐश्वर्या अपने बढ़े हुए वजन की वजह से खूब टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई थी जिसके चलते एक्ट्रेस को खूब नेगेटिविटी के साथ-साथ ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था अब ऐश्वर्या के साथ हुई हूबहू ट्रोलिंग को ट्रोलर्स दीका के साथ भी करते नजर आ रहे हैं दुआ की न्यूली मॉम और बी टाउन की मस्तानी दीपिका को बढ़े हुए वजन के लिए खूब हेट मिल रहा है बॉडी शमिंग करते हुए ट्रोलर्स खूब नेगेटिव कमेंट भी कर रहे हैं एक ट्रोल ने लिखा आंटी हो गई उसके बाद एक दूसरे ट्रोल ने लिखा एक नंबर कार्टून लग रही है तो एक और टोलर ने लिखा दिन पर दिन जोकर बनती जा रही है।
बताते चले कि चार महीने पहले दुआ की मम्मी बनी दीपिका डिलीवरी के बाद से ही बढ़े हुए वजन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं बीते दिनों एक्ट्रेस दिलजीत दोसांज के म्यूजिक कंसर्ट में पहुंची थी डिलीवरी के बाद पहली बार नजर आई दीपिका पहले से काफी बदली नजर आई थी वहीं बीते दिनों दीपिका जब अपने ससुराल की एक वेडिंग में पहुंची उस दौरान भी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ चभ लुक की वजह से लोगों की खूब अटेंशन ग्रैब की थी हालांकि इस तरह की ट्रोलिंग से दीपिका को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है बाजीराव की मस्तानी सभी ट्रोलर्स को इग्नोर कर बेबाकी और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सभ्य साची की 25th एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन पर रैम वॉक करती नजर आई थी।