सूरत के दिंडोरी से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां पर एक लेडी एक घर से निकलकर दूसरे घर में जिस वक्त जा रही होती है तभी उसके ऊपर एक वाटर टैंक आकर गिरता है ये वाटर टैंक इतनी तेजी से आता है कि इसे देखकर लगता है कि लेडी बच नहीं पाई होगी लेकिन इसी टाइम एक मिरेकल होता है और वाटर टैंक के अंदर से लेडी वापस बाहर निकलती नजर आती है।

बताया जा रहा है कि ये लेडी सामने वाले घर में पूजा अटें करने गई थी और वहीं से यह प्रसाद लेकर आ रही थी तभी दूसरे घर में भंगार वाला भंगार के सामान नीचे फेंक रहा था तो उसने वटर टैंक फेंका और वो डायरेक्ट लेडी के ऊपर आकर गिरा हालांकि लेडी वटर टैंक के अंदर बच गई और ऊपर से बाहर निकलती नजर आई सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और लोग कह रहे हैं कि भगवान ने ही इस लेडी को बचाया है क्योंकि ऐसा हुआ भैया उस दिन आरती हुई सुबह-सुबह सुबह की आरती हुई वो आरती में थी अरती का प्रसाद लेकर के हाथ में प्रसाद लेकर के वो आती है।घर और घर आने के बाद में उनका क्या बोलते हैं।

वो पुरानी टंकी थी ऊपर व सोचे कि कबाड़ वाले को दे दू अब वो कबाड़ वाला से बात किए हाथ में प्रसाद रखे है और वो भीतर कड़ वाला ऊपर गया और ऊपर जाने के बाद में वो ऊपर से टंकी लेकर गिराता है भैया और ये भीतर चली गए है कबाड़ वाले कोई गलती उसम नहीं थी लेकिन ये कि अंदर वो गई है और फिर अंदर से बाहर आती है उधर से हाथ से ऊपर से गिरा देना अचानक लेकिन माई के चमत्कार है भैया कि गिरा उसके उनके मोड़ में से एकदम फट करके गिरा एकदम नीचे एकदम बीच के अंदर वो खड़ी हो गई टंकी गिरी बड़े जोर से लगा किसे।