क्या शादी करने जा रहे हैं दिनो मोरिया क्या 49 की उम्र में बनेंगे दुल्हा एक्टर ने किया है डेटिंग को कंफर्म बिपाशा से ब्रेकअप के सालों बाद खोला बड़ा राज जी हां राज फिल्म से फेमस होने वाले एक्टर डीनो मौरिया जहां जल्द ही हाउसफुल फाइव में नजर आने वाले हैं तो वहीं अब यह खबरें भी चर्चा का विषय बनी है कि डीनो अपना घर भी बसाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं .
आखिर ऐसी बातें जो सामने आई है कि 49 साल के डीनो को प्यार हो गया है और 50 की दहलीज छूने से पहले ही वह दुल्हा भी बनने वाले हैं और अपने प्यार में होने का हिंट भी खुद डीनो मौरिया ने ही एक हालिया इंटरव्यू में दिया है अब डीनो के बारे में यह बात तो किसी से छुपी ही नहीं है कि वह एक वक्त में एक्ट्रेस बिपाशा बासू संग रिश्ते में थे दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था.
हालांकि 6 साल की डेटिंग के बाद दोनों अलग भी हो गए थे तो अब डीनो मौरिया हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने जिसमें टर ने ब्रेकअप से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है साथ ही यह भी हिंट दिया है कि वह फाइनली प्यार में है इस लेटेस्ट बातचीत में डीनो ने बताया कि वह प्यार के बारे में क्या सोचते हैं और अपने जवाब में उन्होंने कहा प्यार कमाल की चीज है मुझे लगता है कि हर किसी को प्यार करना चाहिए आप इस धरती पर प्यार फैलाने के लिए आए हैं हर किसी से प्यार करें अपने भाई अपनी बहन अपनी मां अपने पिता अपनी गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड अपने पति अपनी पत्नी अपने कुत्ते से प्यार अच्छा है आप जितना प्यार बांटो ग उतना ज्यादा प्यार मिलेगा हर किसी को अच्छा लगता है कि कोई उसे प्यार करे वहीं बातचीत में जब नो से ये पूछा गया कि क्या वह अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में है तब डीनो ने जवाब देते हुए कहा हां हो सकता है जहां अपने रिलेशनशिप का खुला खुला इशारा एक्टर ने दे दिया.
तो साथ ही डीनो ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा बसू संग ब्रेकअप पर भी बात की और बताया कि ब्रेकअप का फैसला बेपाशा का नहीं बल्कि उनका था जिन्होंने कहा जब राज के दौर में हम अलग हो रहे थे विपाशा और मैं और सच कहूं तो मैं ही विपाशा से अलग हो रहा था क्योंकि हमारे बीच कुछ मुद्दे थे इसलिए उन्हें यह बहुत मुश्किल लग रहा था और मैं उन्हें हर दिन सेट पर देख रहा था वह परेशान थी उस समय मेरे लिए किसी ऐसे इंसान से मिलना बहुत मुश्किल था जिसकी मैं इतनी परवाह करता हूं बात जिनो मौरिया की करें तो एक्टर ने रिंकी खन्ना के साथ फिल्म प्यार में कभी-कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
हां लेकिन यह फिल्म चल नहीं पाई थी फिर जब एक्टर ने बिपाशा बसो के साथ फिल्म राज में काम किया तो इसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया हालांकि डिनो अपनी स्टारडम को बरकरार नहीं रख पाए थे और फिर लगातार उनकी 20 फिल्में फ्लॉप रही थी डिनो फिर भी फिल्म्स करते रहे वहीं साथ ही साथ वह बिजनेसमैन भी बन गए 2018 में उन्होंने अपने जूस ब्रांड द फ्रेश प्रेस को लॉन्च किया जिनो का खुद का प्रोडक्शन हाउस क्लॉक वाइज फिल्म्स भी है जिससे वह मोटी कमाई करते हैं.