कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों अपने पति युजवेंद्र चहल संघ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई थी ऐसे में धनश्री का नाम जाने माने कोरियोग्राफर प्रतीक उते करर के साथ लिंक किया जा रहा था धनश्री संघ अफेयर की अफवाहों के बीच प्रतीक उत्तेकर ने चुप्पी तोड़ी है और इस तरह के दावे करने वालों को करारा जवाब दिया है आपको बता दें कि 2023 में ही धनश्री वर्मा और प्रतीक उत्तेकर की एक फोटो सामने आई थी इस फोटो को खुद प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था तस्वीर में धनश्री प्रतीक की बाहों में पोस्ट देती हुई नजर आ रही थी।
इसके बाद से ही दोनों की अफेयर की खबरें सामने आने लगी अब जब धनुश्री और युजवेंद्र चहल ने एक दूसरे को वर्मा के तलाक और धनश्री संघ लिंक अप किए जाने की खबरों के बीच प्रतीक उते करर ने अपनी करर की ये है अब ऐसे में प्रतीक उत्तेकर है कौन चलिए वह भी आपको बता देते हैं देखिए वह मुंबई के एक जानेमाने कोरियोग्राफर हैं वह डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर और नचबलिए सेवन के विनर रह चुके हैं साथ ही प्रतीक ने कई बड़े सिलिप्स के साथ काम किया है ।
जिनमें सलमान खान प्रियंका चोपड़ा माधुरी दीक्षित और नौरा फतेही भी शामिल हैं इतना ही नहीं आपको बता दें कि जैसे ही यह खबरें और प्रतीक के साथ धनश्री का नाम जोड़ा जा रहा था।
इस पर धनश्री ने भी रिएक्ट किया है और उन्होंने रिएक्ट करते हुए एक माय फैमिली एंड मी व्हाट्स ट्रूली अपसेट इंग इज द बेसलेस राइटिंग डिवॉइड ऑफ फैक्ट चेकिंग एंड द करैक्टर एसासिनेशन ऑफ़ माय रेपुटेशन बाय फेसलेस ट्रूल्स स्प्रेडिंग हीट आई हैव वर्क्ड हार्ड फॉर इयर्स टू बिल्ड माय नेम एंड इंटीग्रिटी माय साइलेंस इज नॉट अ साइन ऑफ वीकनेस बट ऑफ स्ट्रेंथ वाइल नेगेटिविटी स्प्रेड इजली ऑनलाइन इट टेक्स करेज एंड कंपैशन टू अपलिफ्ट अदर्स यानी कि देखा जाए तो धनुश्री भी ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हुई नजर आ रही है।