अभिनेता अतुल परचुरे का जैसी गंभीर बीमारी की वजह से निधन हो गया वह 57 साल के थे उनके जाने से बॉलीवुड और मराठी थिएटर को झटका लगा है उन्होंने कई नाटकों फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया।
उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है अतुल परचुरे एक मशहूर कॉमेडियन और एक्टर हैं जिन्होंने सनी देओल से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया चलिए जानते हैं अतुल पर चरे के बारे में और वह कितने अमीर थे।
30 नवंबर 1966 में जन्मे अतुल बॉलीवुड से लेकर मराठी फिल्मी जगत में काफी मशहूर चेहरा रहे हैं कुछ महीने पहले अतुल परचुरे को होने का पता चला जिससे वह ठीक भी हुए आपको बता दें कि उनके लिवर में ट्यूमर था जिसका शुरुआती दौर में ही गलत इलाज हुआ जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती गई अतुल परचुरी की शादी एक्ट्रेस और डांस सर सोनिया परचुरे से हुई थी।
इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम साहिल परचुरे है जो एक स्टाइलिस्ट और डांसर भी है वहीं अगर उनके नेटवर्थ की बात करें तो अतुल के पास कुल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपए करीब है।