शाहरुख खान की देवदास फिल्म फिर रचाएगी इतिहास।

संजय लीला भंसाली की देवदास एक ऐसी फिल्म है जो सालों बादभी उतनी ही खास बनी है जितनी तब थी शाहरुखखान ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की शानदार एक्टिंग और भंसाली की भव्य विजनने इसे सिनेमा इतिहास का एक हिस्सा बना दिया.

वहीं अब देवदास को एक और बड़ीअचीवमेंट हासिल हो गई है जी हां इसे लॉसएंजलिस के अकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशनपिक्चर्स में 8 मार्च से 20 अप्रैल तकदिखाया जाएगा.

इमोशन इन कलर अ कोलाइडोस्कोपऑफ इंडिया नाम के इस इवेंट में भारतीयसिनेमा की ग्रैंडनेस को सेलिब्रेट किया जाएगा जिसमें देवदास समेत 12 शानदार फिल्में शामिल है.

बात करे उन 12 फिल्मों के बारे मे तो इन में मदर इंडिया’, ‘मंथन’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘इशानो, कुम्माटी’, मिर्च मसाला, ‘देवदास, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘जोधा अकबर’, ‘कंचनजंगा’, ‘माया दर्पण’ और ‘इरुवर’ जैसी आइकोनिक फिल्मों के नाम शामिल है जिन फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

Leave a Comment